
कृषि से जुड़ी इस कंपनी के शेयर ने 1 साल में एक लाख के बनाए 3.14 करोड़ रुपये
AajTak
कृषि सेक्टर से जुड़ी कंपनी Proseed India ने शेयर बाजार में पिछले एक साल में 31,366 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
कृषि सेक्टर से जुड़ी कंपनी Proseed India ने शेयर बाजार में पिछले एक साल में 31,366 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इस पेनी शेयर में अगर किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज उसका धन करीब 3.14 करोड़ रुपये हो गया होता. (फाइल फोटो)
इस पेनी शेयर ने पिछले एक साल में 31,366 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स ने करीब 35 फीसदी का ही रिटर्न दिया है. एक साल पहले यानी 18 नवंबर 2020 को यह शेयर 0.30 रुपये पर था. लेकिन इस गुरुवार यानी 18 नवंबर 2021 को यह शेयर बीएसई पर 94.40 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया. (फाइल फोटो)
पिछले छह महीने में भी इस शेयर ने करीब 6321 फीसदी का रिटर्न दिया है. 20 मई, 2020 को यह शेयर महज 1.47 रुपये का था. हालांकि इस स्मॉलकैप शेयर में पिछले हफ्ते चार दिन के सत्र में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई पर 12 नवंबर शुक्रवार को यह शेयर 115.8 रुपये पर बंद हुआ था, इसके बाद गुरुवार 18 नवंबर को यह शेयर 94.40 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार 19 नवंबर को गुरु पूर्णिमा की वजह से शेयर बाजार बंद था. (फाइल फोटो)

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












