
कुत्तों को मार-मारकर अधमरा करने वाली इस बिल्ली ने इंसानों की भी लंका लगा दी है!
AajTak
क्या क्यूट सी दिखने वाली बिल्ली लोगों के आतंक का कारण बन सकती है? जवाब हमें मिला है नार्थ वेल्स के डेनबीशायर से. यहां के निवासियों ने एक बजिंजर कैट के साथ अपनी मुठभेड़ का खुलासा किया है. लोकल्स की मानें तो ये बिल्ली लोगों के अलावा जानवरों को दौड़ाती है और उनपर हमला करती है.
जानवरों की दुनिया गजब है. उससे भी ज्यादा दिलचस्प है उनके सर्वाइवल का तरीका. प्रायः यही देखा गया है कि चाहे वो जंगल हो या फिर इंसानी आबादी. छोटे जानवर हमेशा ही बड़ों से खौफ खाते हैं. लेकिन तब क्या? जब कोई छोटा जानवर, बड़े जानवरों के अलावा इंसानों तक के डर का पर्याय बन जाए? नार्थ वेल्स शहर के डेनबीशायर के निवासी इन दिनों दहशत में हैं. कारण बनी है एक गिंजर कैट जिसने कुत्ते और उनके मालिकों को आतंकित कर हलचल पैदा कर दी है.
भूरे रंग की ये बिल्ली कैसे लोगों के लिए मुसबित बनी है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल उन तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. जिसमें इसने एक कुत्ते को कुछ इस बेरहमी से मारा कि उसे अस्पताल तक ले जाने की नौबत आ गई.
नॉर्थ वेल्स लाइव की रिपोर्ट के अनुसार ये बिल्ली लोकल लोगों के अलावा पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही कोई इसके पास आता है या फिर आने की कोशिश करता है ये गुस्से में आ जाती है और अटैक कर देती है.
इससे बचने के लिए, स्थानीय लोग अब खुद को पानी की पिस्तौल और बोतल स्प्रे से लैस कर रहे हैं. वहीं इलाके के तमाम लोग ऐसे भी हैं जो छाता लेकर निकल रहे हैं और उससे अपना बचाव कर रहे हैं. बिल्ली कितनी बेख़ौफ़ हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी बीते दिनों ही इस बिल्ली ने न केवल एक महिला को दौड़ने पर मजबूर किया बल्कि इसने उसके कुत्ते पर हमला कर उसे घायल किया.
घटना के बाद कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं जिनमें कुत्ते के चेहरे पर कई खरोंचें दिखाई दे रही हैं. कुत्ते के मालिक ने फेसबुक पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि, 'यह बिल्ली शातिर है, इंसानों या कुत्तों से नहीं डरती, यह बहुत बहादुर और दुष्ट है. मेरा कुत्ता आगे चल रहा है लेकिन बिल्ली उस पर झपट पड़ती है और हमला कर देती है.'
इस पोस्ट में तमाम बातें लिखी गयीं हैं और कहा गया है कि ये शैतान जिंजर बिल्ली अब किसी के भी नियंत्रण में नहीं आने वाली.इसी तरह और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बिल्ली से जुड़ी पोस्ट लिखी है और बताया है कि कैसे अब उन्हें अपने अपने घरों से बाहर निकलने पर डर लग रहा है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










