
किसने बांधी थी Alia Bhatt की शादी की साड़ी? नीतू कपूर-रिद्धिमा कपूर को भी किया तैयार
AajTak
नीतू कपूर की यह साड़ी कोलकाता की साड़ी ड्रेप आर्टिस्ट डॉली सिंह ने बांधी थी. डॉली सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीतू कपूर उनके काम की सराहना करती नजर आ रही हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी के तमाम फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनके आउटफिट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल सामने आ रही है. कपल के साथ-साथ कपूर खानदान भी स्टाइल के मामले में पीछे नहीं रहा. एक से बढ़कर एक सभी ने आउटफिट्स पहने और स्टाइल कोशंट को बेस्ट रखा. इनमें से एक नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर रहीं. दो दिन के इस फंक्शन में नीतू कपूर ने साड़ी पहनी थी. ब्राइट और कलरफुल अबूजानी संदीप खोसला के आउटफिट में नीतू कपूर बेहद ही खूबसूरत नजर आईं.
नीतू कपूर की यह साड़ी कोलकाता की साड़ी ड्रेप आर्टिस्ट डॉली सिंह ने बांधी थी. डॉली सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीतू कपूर उनके काम की सराहना करती नजर आ रही हैं. बेहद ही खूबसूरती और कम्फर्ट लेवल के साथ डॉली सिंह ने नीतू कपूर की साड़ी बांधी थी.
वीडियो हो रहा वायरल वीडियो में नीतू कपूर कहती नजर आईं कि डॉली, तुम शानदार हो. मैं नहीं जानती थी कि इस तरह की भी साड़ी बांधी जा सकती है. मैं एक प्रिंसेस की तरह दिख रही हूं. बहुत आरामदायक महसूस कर रही हूं. मुझे टेंशन लेने की जरूरत नहीं कि इधर कुछ होगा, उधर कुछ होगा. ऐसे एकदम मक्खन जैसे आपने मुझे ड्रेस किया है न, आई लव यू. वीडियो में नीतू कपूर के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी नजर आ रही है.
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Inside Photos: रणबीर कपूर की हुईं आलिया भट्ट, जश्न में डूबा परिवार, देखें इनसाइड फोटोज
आपको जानकार हैरानी होगी कि डॉली सिंह ने आलिया भट्ट की शादी की साड़ी ड्रेप की थी. आलिया भी अपनी बंधी साड़ी में बेहद कम्फर्टेबल नजर आ रही थीं. इसके अलावा रिद्धिमा कपूर ने मेहंदी फंक्शन के लिए साड़ी पहनी थी. यह साड़ी भी डॉली सिंह ने ही ड्रेप की थी. डॉली सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अगर कोई एक वेडिंग होने का इंतजार पूरा देश कर रहा था, तो वह रणबीर-आलिया की शादी थी. कल ही मुझे दूल्हे की मां को तैयार करने का मौका मिला. नीतू कपूर के लिए बहुत कुछ कहा जा सकता है. ग्रेस और चार्म से भरी हैं यह महिला. कंपैशन और बेहद ही आसान हैं यह. अबूजानी संदीप खोसला के आउटफिट में मुझे इन्हें तैयार करने का मौका मिला. मेरा दिन बन गया. नीतू जी ने मेरे बारे में जो शब्द कहे, मैं उसके लिए आभारी हूं. लव यू नीतू जी."

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












