
किन देशों में आज भी इस्तेमाल हो रहा है पेजर? यहां देखें पूरी लिस्ट
AajTak
Lebanon Pager Blast: लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में मंगलवार को सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए. इस ब्लास्ट में पेजर का इस्तेमाल किया. इन ब्लास्ट के बाद से पेजर डिवाइस ने एक बार फिर से सभी का ध्यान खींचा. आइए जानते हैं कि पेजर क्या होता है, कैसे काम करता है और अभी किन-किन देशों में इस्तेमाल हो रहा है?
Lebanon Pager Blast: लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में मंगलवार को सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए. इस ब्लास्ट में पेजर का इस्तेमाल किया, जी हां आपने सही सुना. पेजर जिसके बारे में बहुत से लोग लगभग भूल चुके थे. इस ब्लास्ट का पता लगने का लिए जांज एजेंसियां जुट गई हैं.
अब सवाल आता है कि क्या दुनिया में अभी भी पेजर का इस्तेमाल हो रहा है? यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन-किन देशों में पेजर का इस्तेमाल होता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
पेजर एक छोटा वायरलेस कंम्यूनिकेशन डिवाइस होता है, जिसे खासतौर से मैसेज सेंड करने और रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे बीपर भी कहा जाता है. पेजर का इस्तेमाल 1980 और 1990 के दशक में व्यापक रूप से हुआ था, उस समय मोबाइल फोन की पहुंच सीमित थी.
यह भी पढ़ें: क्या पेजर की तरह मोबाइल हैक करके धमाका किया जा सकता है? जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान
अभी भी बहुत से इलाके ऐसे हैं, जहां इंटरनेट की कवरेज बहुत खराब है. कई बार वहां, कॉल, मैसेज और इंटरनेट आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ऐसे में पेजर एक बड़ी भूमिका अदा करता है. यह कमजोर नेटवर्क एरिया में भी आसानी से काम कर सकता है.
यह भी पढ़ें: कैसे पेजर बना बम? क्या मोसाद ने फिट करवाया चिप बम, क्या है ताइवानी कंपनी का लिंक, सारे सवालों के जवाब

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











