
कितने बजे उठते हैं Salman Khan? दोस्त Lara Dutta बोलीं 'आधी रात को करते हैं कॉल'
AajTak
लारा ने बताया कि सलमान रात के 12 बजे के बाद जागते हैं.एक्ट्रेस ने कहा 'वो आज भी मुझे आधी रात के बाद कॉल करते हैं. सलमान उसी टाइम पर उठते हैं और वही वो वक्त है जब मैं उनके कॉल्स रिसीव करती हूं.'
लारा दत्ता और सलमान खान एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. फिल्म पार्टनर में उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों पर गहरा इंप्रेशन छोड़ा था. आज भी उनकी फ्रेंडशिप का जिक्र होता है तो पार्टनर में उनकी बॉन्डिंग याद आती है. लेकिन दोनों कितने अच्छे दोस्त हैं इस बात का खुलासा हाल ही में लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में किया है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












