
किचन का ये मसाला पेट से लेकर दिल की बीमारियां रखता है दूर, बस ऐसे करें सेवन
AajTak
हींग का इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों में जमकर किया जाता है. इसे दाल, सब्जी, करी और सूप जैसे खाद्य पदार्थों में स्वाद और सुगंध के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग औषधीय गुणों से भरपूर होती है और रोजाना हींग का पानी पीने से आपको कई लाभ हो सकते हैं.
हींग का इस्तेमाल भारतीय व्यंजनों में जमकर किया जाता है. इसे दाल, सब्जी, करी और सूप जैसे खाद्य पदार्थों में स्वाद और सुगंध के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हींग औषधीय गुणों से भरपूर होती है और रोजाना हींग का पानी पीने से आपको कई लाभ हो सकते हैं.
भारत में हींग का प्रयोग आमतौर पर हर घर में किया जाता है. इसे लगभग हर सब्जी में डाला जाता है. हींग फेरूला पौधे की जड़ों से प्राप्त होती है. यह पाउडर के रूप में उपलब्ध है और इसमें तीखा, तीखा स्वाद और गंध है. पकाए जाने पर हींग भोजन में एक अलग स्वाद जोड़ देती है. आयुर्वेद के अनुसार, हींग पाचन में सहायता करती है, गैस खत्म करती है और कई बीमारियों में मदद करती है. हींग का प्रयोग बहुत ही कम मात्रा में किया जाता है.
पाचन के लिए बेहतरीन एक चुटकी हींग मिलाने से आपको पाचन को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है. इसका उपयोग आमतौर पर करी और दाल में किया जाता है, जिससे शरीर के लिए इन्हें पचाना आसान हो जाता है. अगर आप कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन करने के बाद अपच या गैस का अनुभव करते हैं तो उसमें हींग जरूर मिलाएं.
वेट लॉस में फायदेमंद एक चुटकी हींग से आपको वेट लॉस में भी मदद मिल सकती है क्योंकि हींग पाचन और शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करती है. यह फाइबर से भरपूर होती है इसलिए यह शरीर में एक्स्ट्रा फैट जलाने में भी मददगार है. रोजाना हींग का पानी खाली पेट पीने से आपको वेट लॉस जर्नी में काफी मदद मिल सकती है.
स्किन के लिए वरदान हींग एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है. एंटीऑक्सिडेंट आपके शरीर को सूजन समेत कई परेशानियों से दूर रखते हैं और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसमें टैनिन और फ्लेवोनॉइड जैसे कई यौगिक होते हैं जो भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हैं.
खांसी में मददगार अध्ययनों के अनुसार, हींग खांसी को ठीक करने में प्रभावी रूप से मदद कर सकती है. यह खांसी और अन्य सांस संबंधी समस्याओं के लिए भी एक घरेलू दवा है. हींग के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण अस्थमा, सूखी खांसी और ब्रोंकाइटिस से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भी मददगार सकते हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









