
कार लो या फिर टायर बनाने वाली इस कंपनी के 10 शेयर खरीद लो... बात बराबर!
AajTak
Stock Vs Car: 11 जनवरी 2002 को एमआरएफ स्टॉक की कीमत महज 703.50 रुपये थी. इसके बाद इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे पर यह स्टॉक 1.03% या 842.90 रुपये की बढ़त के साथ 82,943.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
शेयर बाजार (Share Market) बेहद उतार-चढ़ाव भरा है. इसमें इन्वेस्ट करने वाले निवेशक कब फर्श से अर्श पर पहुंच जाएं और कब अर्श से फर्श पर आ गिरें कहा नहीं जा सकता. निवेशकों के लिए मार्केट में चवन्नी के शेयरों से लेकर हजारों रुपये कीमत के शेयर हैं, जिन पर वे दांव लगाते हैं. आज हम आपके ऐसे ही हैवी शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत इतनी है कि 10 शेयर खरीदने में खर्च होने वाली रकम से आप लग्जरी कार खरीद सकते हैं.
96,000 रुपये है MRF का हाई लेवल जिस शेयर की हम बात कर रहे हैं, वो टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd) की. कंपनी के एक शेयर की कीमत फिलहाल, 83 हजार रुपये के करीब है. गुरुवार को Stock Market में कारोबार के दौरान खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे पर यह स्टॉक 1.03% या 842.90 रुपये की बढ़त के साथ 82,943.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस शेयर की बीते एक साल की चाल को देखें तो इसकी कीमत में 21.31% या 14,571.60 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. इसका ऑल टाइम हाई 96,000 रुपये है.
20 साल का ऐसा रहा सफर MRF Ltd का स्टॉक इस मुकाम पर जोरदार तेजी के साथ पहुंचा है. 11 जनवरी 2002 को इस स्टॉक की कीमत महज 703.50 रुपये थी. पांच साल बाद 5 जनवरी 2007 को इसकी कीमत बढ़कर 4,284.90 रुपये हो गई. इसके पांच साल बाद 13 जनवरी 2012 को 7,261 रुपये और अगले पांच साल में ये 13 जनवरी 2017 को 53,359.90 रुपये पर पहुंच गया था. इस शेयर में तेजी का दौर यहीं नहीं थमा. इसके अगले पांच साल में यानी 2022 में इसने 96,000 का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. हालांकि, बीते छह महीने में इस स्टॉक की कीमत 3.71% गिरी है.
10 शेयर में खरीद सकते हैं ये कारें टायर बनाने वाली इस एमआरएफ कंपनी के शेयर कीमत (MRF Stock Price) इतनी है कि इसके सिर्फ 10 शेयर खरीदने में आपको 8,29,434 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे. इस रकम में आप कार मार्केट में मौजूद कई ब्रांड की शानदार कारों में से एक को खरीद सकते हैं. ऐसी ही कुछ कारों की एक्स-शोरूम कीमत पर नजर डालें तो इनमें Maruti Suzuki Ertiga (8.49 लाख), Tata Tiago EV (8.69 लाख रुपये), Tata Nexon (7.79 लाख रुपये), Hyundai Venue (7.68 लाख रुपये) समेत कई नाम शामिल हैं.
निवेशकों को कराई ताबड़तोड़ कमाई शेयर बाजार (Stock Market) में जोखिम भले ही बहुत हों, लेकिन एमआरएफ लिमिटेड के स्टॉक (MRF Share) की चाल देखकर ये कहना गलत न होगा कि इसने अपने इन्वेस्टर्स को जमीन से आसमान पर पहुंचाने का काम किया है. इस शेयर में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट (Long Term Investment) करने वाले इन्वेस्टर की जमकर कमाई हुई है. लेकिन, जोखिमों के मद्देनजर शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें. )

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









