
कार एक्सीडेंट के बाद आग में 45 मिनट तक फंसी हुई थी हॉलीवुड एक्ट्रेस, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
AajTak
हॉलीवुड एक्ट्रेस Anne Heche को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 5 अगस्त को ऐनी हेचे का लॉस एंजलिस में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी गाड़ी में आग लग गई थी. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में ऐनी हेचे तकरीबन 45 मिनट तक फंसी हुई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस कोमा में चली गई थीं. 12 अगस्त को ऐनी हेचे ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
हॉलीवुड एक्ट्रेस Anne Heche को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 5 अगस्त को ऐनी हेचे (Anne Heche) का लॉस एंजलिस में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी गाड़ी में आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की गाड़ी एक घर में जा टकराई थी, जिसके बाद घर और गाड़ी में आग लग गई थी. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में ऐनी हेचे (Anne Heche) तकरीबन 45 मिनट तक फंसी हुई थीं.
फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर की थी मदद
गुरुवार को NBC4 ने कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की थी. इसमें लॉस एंजलिस के फायर डिपार्टमेंट की एक्ट्रेस के बारे में बात को सुना जा सकता है. लॉस एंजलिस के मार विस्टा इलाके में ऐनी हेचे (Anne Heche) का एक्सीडेंट हुआ था. डिप्टी चीफ रिचर्ड फील्ड्स ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा था, 'भारी आग और धुंए की वजह से गाड़ी में देख पाना और उसके अंदर जा पाना भी मुश्किल था.
रिकॉर्डिंग्स के मुताबिक, लॉस एंजलिस फायर डिपार्टमेंट उस दिन सुबह 11 बजकर एक मिनट पर मदद के लिए पहुंची थी. उन्होंने कुछ सेकंड लगे थे ये समझने में कि गाड़ी के अंदर कोई फंसा हुआ है. हालांकि रिचर्ड फील्ड्स ने इस बात की सफाई देते हुए कहा कि अधिकारी घर की मालकिन लीन मिशेल के बारे में बात कर रहे थे. ना कि ऐनी की.
नशे में थीं ऐनी
11:25 पर फायर फाइटर्स को समझ आया था कि ऐनी हेचे गाड़ी के अंदर हैं. फील्ड्स ने बताया कि ऐनी गाड़ी की ड्राइवर सीट पर नहीं बल्कि पैसेंजर सीट के फ्लोबोअर्ड पर थीं. रिकॉर्ड्स के मुताबिक, 11.49 पर एक्ट्रेस को गाड़ी से बाहर निकाला गया था. उनके शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था. लॉस एंजलिस पुलिस डिपार्टमेंट ने ऐनी हेचे के खून की जांच करने के लिए वारंट पाया था. बाद में बताया गया कि एक्सीडेंट के समय एक्ट्रेस कोकीन के नशे में थीं.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











