
कहां गायब हो गईं सलमान की एक्ट्रेस रम्भा? शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
AajTak
जानी मानीएक्ट्रेस रम्भा ने शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर से लम्बा ब्रेक लिया था. उन्होंने सलमान खान के साथ जुड़वा फिल्म अभिनय कर सबका दिल जीता. आइये जानते हैं इतने सालों बाद उनके जीवन में क्या चल रहा है.
क्या आपको जुड़वा फिल्म से सुपरस्टार सलमान खान की को-स्टार रम्भा याद हैं. जिन्होनें सलमान खान के साथ इस फिल्म में रूपा का किरदार निभाया था उस वक्त एक्टिंग को लेकर उन्हें फैंस से खूब प्यार मिला था लेकिन अचानक वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
2010 में बिजनेसमैन इंद्र प्राथमंथन से शादी करने को लेकर उन्होंने अपने एक्टिंग के सफर को पीछे छोड़ दिया और वह अपने पति इंद्रा के साथ लंदन जाकर बस गई. फिलहाल रम्भा के तीन बच्चे हैं जिसकी कई तस्वीरें वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
More Related News













