
कश्मीर में मात, लेह-श्रीनगर में G-20 की बैठक और आतंकियों की बौखलाहट... पुंछ हमले की इनसाइड स्टोरी
AajTak
Poonch Terrorist Attack: कश्मीर घाटी में अमन बहाली से आतंकी संगठन बौखलाए हैं. इसी के चलते जम्मू-कश्मीर को दहलाने और लोगों में भय पैदा करने की साजिश की जा रही हैं. आतंकी संगठन साजिश के तहत ये संदेश देना चाहते हैं कि केंद्र शासित प्रदेश के हालात ठीक नहीं हैं.
अनुच्छेद-370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में हुई अमन बहाली से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं. सुरक्षाबलों की सतर्कता, समन्वय और सुरक्षा एजेंसियों के बेहतर तालमेल से घाटी में आतंकी घटनाओं पर काफी लगाम भी लगी है. आतंकियों को पनाह देने वालों की भी कमर टूटी है. आतंकी संगठनों के कई बड़े कमांडर मार गिराए गए हैं. मगर, हताश आतंकी संगठन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आज यानी कि गुरुवार को पुंछ में हुआ हमला भी इसी की तस्दीक करता है.
दरअसल, भारत इस साल जी-20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है. इसके तहत अलग-अलग जगह बैठकें होनी हैं. इसमें दो बैठकें श्रीनगर और लद्दाख के लेह में होंगी. लेह में 26 से 28 अप्रैल और श्रीनगर में 22 से 24 मई को बैठक होनी है. इस बैठक से पहले आंतकवादी हमला करके संदेश देना चाहते हैं कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं. इन दोनों बैठकों को लेकर पाकिस्तान आपत्ति भी जता चुका है. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान की आपत्ति को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि जम्मू-कश्मीर और लेह भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा हैं.
आतंकियों की साजिश और पाकिस्तान की आपत्ति में समानता
यहां गौर करने वाली बात ये है कि आतंकियों की साजिश और पाकिस्तान की आपत्ति में काफी समानता है. हमले करके आतंकी ये संदेश देना चाहते हैं कि कश्मीर घाटी में हालात सामान्य नहीं हैं. ठीक कुछ ऐसा ही पाकिस्तान कहता है. उसका कहना है कि इन बैठकों के आयोजन से जम्मू-कश्मीर की वास्तविकता नहीं छुप सकती.
अहम बात ये है कि कश्मीर में मात खाने और घुसपैठ में कामयाब न होने के बाद अब आतंकी जम्मू संभाग की सीमाओं से घुसपैठ कर केंद्र शासित प्रदेश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. आज आतंकियों ने ऐसी ही साजिश को अंजाम दिया. हाइवे से गुजर रहे सेना के वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड दागे और फायरिंग की. इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक घायल हुआ है.
बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा आतंकियों ने किया हमला

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










