
कल्याण बनर्जी और अभिजीत गांगुली के बीच क्या हुआ था? जेपीसी बैठक में झड़प की कहानी, जगदंबिका पाल की जुबानी
AajTak
जगदंबिका पाल ने कहा कि, कल्याण बनर्जी ने बोतल तोड़कर टूटे बोतल से मुझे मारने की कोशिश की थी. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा की 'जेपीसी मीटिंग में मंगलवार को जेपीसी के सदस्य कल्याण बनर्जी ने जिस तरह की के हरकत की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
वक्फ बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में बीते मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प की खबर सामने आई थी. इस झड़प में कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए थे. सामने आया था कि जेपीसी की बैठक में दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी झड़प के दौरान कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल फोड़ दी, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई थी और इससे उनके हाथ में चार टांके लगे हैं. इस झड़प के बाद जहां कल्याण बनर्जी एक बार फिर चर्चा में हैं तो वहीं जगदंबिका पाल ने आजतक इस बोतलतोड़ 'युद्ध' को लेकर बातचीत की और पूरा घटनाक्रम बताया.
'कांच की बोतल तोड़कर हमले की कोशिश' जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि, कल्याण बनर्जी ने बोतल तोड़कर टूटे बोतल से मुझे मारने की कोशिश की थी. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा की 'जेपीसी मीटिंग में मंगलवार को जेपीसी के सदस्य कल्याण बनर्जी ने जिस तरह की के हरकत की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कल्याण बनर्जी ने मेज पर बोतल तोड़कर उन्हें टूटे हुए कांच के बोतल से मारने की कोशिश की टूटा हुआ बोतल उनके पैरों पर आकर गिरा. यही नहीं बनर्जी ने अध्यक्ष पर अनाप-शनाप आरोप लगाकर गाली-गलौज की और अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया.'
संसदीय परंपरा के इतिहास में आज तक नहीं हुई ऐसी घटनाः जगदंबिका पाल उन्होंने कहा कि, 'संसदीय परंपरा के इतिहास में संसद के भीतर आज तक इस तरीके की कोई घटना नहीं हुई है. हर किसी को बोलने का पूरा अधिकार है बावजूद इसके कल्याण बनर्जी ने वोट बैंक की तुष्टिकरण के लिए यह कदम उठाया है. उन्हें लगता है कि वह इस तरीके से अराजक व्यवहार करके एक खास वोटबैंक को संतुष्ट कर सकते हैं.'
कल्याण बनर्जी और अभिजीत गांगुली में हुई थी झड़प बता दें कि, मंगलवार को वक्फ बिल के लिए बनी जेपीसी की बैठक के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय में बड़ी झड़प हुई थी. दावा है कि बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी में रिटायर्ड जज और वकीलों की राय सुनी जा रही थी. तभी बीच में टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी, जो पहले ही कई बार बोल चुके थे, फिर से टोकते हुए बीच में बोलने लगे. सूत्र कहते हैं कि कल्याण बनर्जी की तरफ से बीच में टोकाटाकी का विरोध पश्चिम बंगाल से ही आने वाले बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने किया. दावा है कि इसी के बाद दोनों सांसदों के बीच जमकर असंसदीय भाषा में तू-तू-मैं-मैं होने लगी.
दावाः बोतल तोड़ी और कुर्सी भी फेंकी बताया गया कि अपने सामने रखी कांच की बोतल को सांसद कल्याण बनर्जी ने पटक दिया. जिसमें उनके ही हाथ में चोट लगी. जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल का तो दावा है कि कल्याण बनर्जी ने इसके बाद टूटी हुई बोतल उनकी कुर्सी की तरफ भी फेंकी. हंगामे के बाद जेपीसी की बैठक में कल्याण बनर्जी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अगली बैठक से सस्पेंड करने पर सहमति बनी. यानी वह अगली जेपीसी की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









