
करण जौहर को लगी परिणीति की बातों से मिर्ची? बोले- पार्टी में बुलाकर किसी को रोल नहीं देता...
AajTak
करण जौहर एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. इस बार उन्होंने खुद अपने एक स्टेटमेंट से ट्रोल्स को न्यौता दिया है. फिल्ममेकर ने बॉलीवुड फेवरेट्स, कैम्प और नेपोटिज्म पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करने वाले एक्टर्स पर निशाना साधा.
नेपोटिज्म पर एक बार से बहस छिड़ गई है. इस बारे में वो एक्टर्स बात कर रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बना चुके हैं. इस बात से करण जौहर भी खासे खफा नजर आ रहे हैं. उन्होंने राजकुमार राव और जाह्नवी से बातचीत में अपनी फीलिंग्स बयां की. करण के मुताबिक एक्टर्स इसे एक टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उन्हें और फेम मिल सके. करण का ये बयान अब वायरल हो रहा है. यूजर्स का मानना है कि फिल्ममेकर परिणीति चोपड़ा को टार्गेट कर रहे हैं.
नेपोटिज्म पर छलका करण का दर्द
करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन्स के यूट्यूब पर चैनल पर जाह्नवी और राजकुमार का इंटरव्यू लिया, जो अपनी आने फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन कर रहे हैं. तीनों के बीच काफी कैंडिड बातचीत हुई. इस दौरान करण ने अपने ऊपर लगे नेपोटिज्म के आरोपों पर सफाई दी और अपना दुख भी जाहिर किया. राजकुमार से सवाल करते हुए करण ने कहा कि क्या आउटसाइडर्स के मन में सही मायने में उन लोगों के लिए इतना गुस्सा है, जो प्रीविलेज्ड हैं.
राजकुमार ने करण की बातों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कौन कहां से आया है. हां ये सच है कि इंडस्ट्री से नाता होने पर उन्हें दो-तीन फिल्में आसानी से मिल जाती हैं. लेकिन इसके बाद उनका टैलेंट ही उन्हें आगे तक ले जाता है. राजकुमार की बातों से प्रभावित होकर करण अपना दुख जाहिर करते हैं और उन्हें कितना बुरा लगा है जब हाल फिलहाल में उन्होंने कई एक्टर्स को ये कहते हुए सुना कि वो स्टारकिड्स से रिप्लेस कर दिए गए या वो पार्टीज अटेंड नहीं करते तो अच्छे ऑफर्स नहीं मिलते.
करण ने कहा- मैंने हाल ही में कुछ एक्टर्स के इंटरव्यू देखे हैं, मैं यहां नाम नहीं लूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी वे इसे बस हेडलाइन्स बनाने के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. बेहद सफल लोग, जिन्होंने सफल फिल्में दी हैं, कह रहे हैं, 'ओह, मुझे पीड़ित महसूस हुआ, मुझे आउटसाइडर जैसा महसूस हुआ, और मैंने एक स्टार किड के कारण मौके खो दिए'. कोई कह रहा है कि मैं किसी पार्टी में नहीं गया इसलिए मुझे कोई रोल्स नहीं मिले. मैं खुद कई पार्टियों में गया हूं, मैंने खुद ही उन्हें ऑर्गनाइज किया है, मुझे नहीं लगता कि मैंने एक्चुअल में किसी पार्टी में एक्टर को रोल ऑफर किया हो. ये कैम्प्स और सर्कल्स क्या हैं, इसका क्या मतलब है?
ट्रोल हुए करण

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











