
करण कुंद्रा ने खरीदा 20 करोड़ का फ्लैट! सी-फेसिंग ड्रीम हाउस में है प्राइवेट लिफ्ट-स्विमिंग पूल
AajTak
करण ने अपने लिए एक बांद्रा की एक आलीशान बिल्डिंग में लैविश फ्लैट बुक करा लिया है. यह सी-फेसिंग अपार्टमेंट बेहद खूबसूरत है. एक सूत्र ने बताया- सी-फेसिंग व्यू के अलावा करण कुंद्रा के नए घर में प्राइवेट लिफ्ट और स्वीमिंग पूल भी है.
टीवी के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. बिग बॉस में तेजस्वी प्रकाश के साथ उनकी रिलेशनशिप और फिर लॉक अप में जेलर का उनका रोल, बस करण ही करण इन दिनों टेलीविजन की हर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं. इस बीच करण ने खुद को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपने ड्रीम हाउस की रजिस्ट्री करवा ली है.
खबर है कि करण ने अपने लिए एक बांद्रा की एक आलीशान बिल्डिंग में लैविश फ्लैट बुक करा लिया है. यह सी-फेसिंग अपार्टमेंट बेहद खूबसूरत है. एक सूत्र ने बताया - सी-फेसिंग व्यू के अलावा करण कुंद्रा के नए घर में प्राइवेट लिफ्ट और स्वीमिंग पूल भी है. इस फ्लैट की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है. अब इतनी मेहनत से लगातार काम कर रहे करण कुंद्रा, अपने लिए ये गिफ्ट तो डिजर्व करते ही हैं.
जैकलीन के साथ बनाने वाले हैं फिल्म
वही वर्कफ्रंट पर करण इस समय अपने म्यूजिक वीडियो बेचारी की शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही डांस दीवाने जूनियर में उनकी होस्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. करण बॉलीवुड में भी जल्द बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाले हैं. इस फिल्म में वे इलियाना डिक्रूज, रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नांडिस के साथ दिखाई देंगे.
तेजस्वी के साथ करण की बढ़ती नजदीकियां
करण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश के साथ बिग बॉस में शुरू हुआ उनका प्यार अभी और भी गहराता नजर आ रहा है. दोनों कई मौकों पर पैपराजी का ध्यान खींच ही लेते हैं. काम का सेट हां या कोई डेट या फिर कोई इवेंट, उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











