
कम लंबाई के कारण रिजेक्ट कर रहीं थीं महिलाएं, 66 लाख खर्च कर ऐसे लंबा हुआ शख्स, शेयर किया VIDEO
AajTak
इस शख्स का कहना है कि ये महिलाओं के रिजेक्शन से तंग आ चुका था. क्योंकि लंबाई कम थी. इसी वजह से इसने काफी रिसर्च की और अपनी लंबाई बढ़वा ली.
इस शख्स को कम लंबाई होने की वजह से महिलाएं रिजेक्ट कर रहीं थीं. बार बार रिजेक्ट होने से वो तंग आ गया. जिसके बाद उसने अपनी इसी कमी को दूर करने के लिए करीब 66 लाख रुपये खर्च कर दिए. 27 साल के डिनजेल सिगनर्स ने लेग लेंथनिंग सर्जरी करवाई है. इसके लिए उन्होंने 81,000 डॉलर (करीब 66,44,106 रुपये) खर्च किए. अब उनकी लंबाई 5 फुट 5 इंच से बढ़कर 6 फुट हो गई है. सिगनर्स अमेरिका के जॉर्जिया में रहते हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नेवी में काम कर चुके सिगनर्स का कहना है, 'अपनी पूरी जिंदगी, मैंने एक छोटे कद का होने के कारण परेशानी झेली है और कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने इसे बदलने के लिए क्या किया, मुझे हमेशा ऐसा ही महसूस होता था. लिंब लेंथनिंग ने मुझे मेरी जिंदगी बदलने और जीवन को समग्र रूप से देखने के लिए एक अवसर दिया है.'
क्रश ने सबसे पहले किया रिजेक्ट
उनका कहना है कि सबसे पहले उनकी क्रश ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उसके लिए उनकी उम्र और लंबाई दोनों बहुत कम थे. उनका कहना है, 'मैं वहीं रुक गया और महिलाओं के सामने जाने से पहले अपनी लंबाई पर विचार करने लगा, जिसके चलते मैंने अकसर कई मौके खोए हैं.' रिपोर्ट के मुताबिक, सिगनर्स ने कई साल तक इस पर रिसर्च की. बाद में उन्हें वो तरीका मिल गया, जो वो ढूंढ रहे थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने पैरों को दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
सिगनर्स के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो ऐसा कर उदाहरण बन रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनसे इस ट्रीटमेंट के बारे में पूछ रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'तुम्हें एक अच्छी पत्नी मिलेगी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हीलिंग प्रोसेस में कितना वक्त लगता है.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











