
कभी रहने को नहीं था घर, आज 6 डिजिट में इनकम....ऐसी है प्रयागराज की रहने वाली यूट्यूबर अदिति की कहानी
AajTak
प्रयागराज की रहने वाली अदिति अग्रवाल इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. अदिति के यूट्यूब पर करीब 70 लाख सब्सक्राइबर हैं. अदिति को यह कामयाबी 6 साल में मिली. एक दौर था जब अदिति के परिवार के पास रहने के लिए घर नहीं था, लेकिन आज यूट्यूब ने अदिति को इतनी शोहरत दी कि उसने फ्लैट खरीद लिया है.
कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता... एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो... प्रयागराज की एक लड़की की कहानी कुछ ऐसी है. कई सालों की मेहनत ने आज उसे उस मुकाम पर खड़ा कर दिया है, जहां पर उसका खुद का फ्लैट तो है ही... साथ में करीब 70 लाख लोगों का साथ है, जो उसे आज बुलंदियों पर पहुंचा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे अदिति अग्रवाल यानी Crafter Aditi की कहानी, जिसके हुनर को यू-ट्यूब ने नाम और शोहरत दिला दी.
26 साल की अदिति अभी कुछ साल पहले ही लखनऊ में शिफ्ट हुई हैं. इससे पहले वह इलाहाबाद में रहती थीं. उनकी पढ़ाई भी इलाहाबाद के गर्ल्स हाई स्कूल और फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई. पिता कई प्राइवेट नौकरियां कर चुके हैं. करीब 30 सालों तक अदिति का परिवार का किराये के मकान में रहा. कभी एक रूम वाले फ्लैट में रहे तो कभी दो रूम वाले फ्लैट में. 2021 में अदिति का परिवार लखनऊ आया और अपने फ्लैट में रहने लगा. इस फ्लैट को अदिति ने अपने पैसे से खरीदा है.
बचपन से स्पेशल कार्ड्स बनाने का शौक
अदिति का सफर शुरू होता है क्लास 8 से. दरअसल अदिति को बचपन से ही कार्ड्स बनाने का शौक था. क्लास 8 में उसने टीचर्स डे पर एक कार्ड्स बनाया, जिसे देखकर टीचर्स बहुत खुश हुए. इससे अदिति को हौसला मिला और कार्ड बनाने का सिलसिला जारी है. क्लास 11 में अदिति को एक कार्ड का ऑर्डर मिला और बदले में 300 रुपये मिले. यह पहली इनकम थी. क्लास 12 में NIFT का एग्जाम दिया और 205 रैंक आई, लेकिन पैसों की तंगी ने कॉलेज की दहलीज तक पहुंचने नहीं दिया.
फेसबुक के जरिए कार्ड्स बेचने लगीं
खैर 12वीं के बोर्ड के बाद अदिति ने कार्ड्स को बनाकर बेचने का फैसला किया. 2015 में उसने फेसबुक पर अदिति कार्ड जोन नाम से पेज बनाया और अगले ही दिन 800 रुपये का ऑर्डर मिल गया. इसके बाद वह इलाहाबाद में कार्ड्स बेचने लगी. कई बार खुद ही कार्ड्स की डिलिवरी देने जाती. हालांकि इस दौरान उसे काफी ताने सुनने को मिले. कई बार उसे कॉल करके लोग परेशान करने लगे, लेकिन अदिति का हौसला नहीं टूटा और वह देश के कई शहरों में कार्ड बेचने लगी.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











