
'कपड़े पहनकर बात कर', क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन का नेहल पर भद्दा कमेंट, भड़के घरवाले
AajTak
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की बदतमीजियां बिग बॉस हाउस में बढ़ती जा रही हैं. वो जब से शो में आई हैं हर किसी से गंदी लैंग्वेज में बात कर रही हैं. अब नेहल पर उनका भद्दा कमेंट सुन हर कोई शॉक्ड रह गया है.
Bigg Boss 19: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बिग बॉस में कोहराम मचाया हुआ है. मालती की बदतमीजियां दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. मालती की मनमानी की वजह से घरवालों के राशन में कटौती हो गई है और अब उन्होंने नेहल के कपड़ों को लेकर इतना भद्दा कमेंट किया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
मालती की वजह से कटा घर का राशन
दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को राशन टास्क के लिए टेडी बियर उठाने को दिया था. शर्त ये थी कि टेडी बियर जमीन पर टच नहीं होना चाहिए. मगर मालती ने जानबूझकर टेडी बियर को जमीन पर फेंका और कई दफा उसे घर के सामान से टच किया. मालती की इस गलती की वजह से घरवालों के राशन से 11 चीजों को कटौती हो गई, जिस वजह से सारे घरवाले मालती के खिलाफ चले गए.
बिग बॉस की अनाउंसमेंट के बाद मालती घरवालों पर चिल्लाती दिखीं. उन्होंने सब पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि इतना इश्यू बनाने की जरूरत नहीं है. गलती हो गई तो हो गई.
नेहल से भिड़ीं मालती
मगर मालती की बदतमीजी यही तक नहीं रुकी. उन्होंने घर की कैप्टन नेहल के कपड़ों को लेकर भद्दा कमेंट किया. दरअसल, घर में सूजी का हलवा बनता है, तो नेहल सबको बोल देती हैं कि इस बात पर कोई हंगामा नहीं करेगा. मगर मालती नेहल पर कुछ ऐसा कमेंट कर देती हैं कि वो चिढ़ जाती हैं और फिर नेहल गुस्से से चिल्लाने लगती हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












