'कटे हाथ वाला' युवक मांग रहा था भीख, बीच चौराहे पर यूं खुल गई पोल
AajTak
मध्य प्रदेश के इंदौर की सड़कों पर भीख मांगने का नया तरीका सामने आया है. 25 साल का युवक दिव्यांग बनकर एलआईजी चौराहे पर भीख मांग रहा था. उसे देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सोचा कि इसका नकली हाथ बनवाकर ठीक करवा देंगे, लेकिन जैसे ही उसने हाथ देखना चाहा, तो युवक ने झपट्टा मारा और भाग निकला.
मध्य प्रदेश के इंदौर की सड़कों पर भीख मांगने का नया तरीका सामने आया है. 25 साल का युवक दिव्यांग बनकर एलआईजी चौराहे पर भीख मांग रहा था. उसे देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सोचा कि इसका नकली हाथ बनवाकर ठीक करवा देंगे, लेकिन जैसे ही उसने हाथ देखना चाहा, तो युवक ने झपट्टा मारा और भाग निकला. सिपाही ने पीछा कर उसे पकड़ा, तो उसकी पोल खुल खुल गई. वह एक हाथ से भीख मांग रहा था, लेकिन पोल खुलते ही सिपाही के सामने दोनों हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और माफी मांगने लगा. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार को एक ऐसे ही भिखारी गिरोह का पर्दाफाश लाइव ऑपरेशन के जरिये हुआ, जिसे देखने के बाद लोग वास्तव में असहाय लोगों की मदद करना भी बंद कर सकते हैं. ये गिरोह बच्चों के साथ अलग-अलग चौराहों और सिग्नल्स पर सक्रिय रहता है. ये अपनी नकली दिव्यांगता का हवाला देकर रुपये ऐंठते थे. इंदौर के एलआईजी चौराहा पर इस गैंग का 25 साल का युवा सदस्य दिव्यांग बनकर भीख मांग रहा था. उसे देख चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सोचा कि उसकी मदद की जाए और उसके टूटे हाथ की बजाय उसका नकली हाथ बनवाकर उसकी सहायता की जाए. जैसे ही यातायात विभाग के पुलिसकर्मी ने उसके हाथ की पीड़ा को देखना चाहा, तो युवक ने झपट्टा मारा और भाग निकला.
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











