
कटरीना-विक्की की शादी की शर्तों से परेशान मेहमान, साइन करना पड़ेगा एग्रीमेंट!
AajTak
विक्की-कटरीना की शादी में शामिल होने वाले एक मेहमान ने अहम जानकारी दी है. उसने बताया कि हर दिन विक्की-कटरीना की शादी को कॉर्डिनेट कर रही टीम द्वारा नया रूल भेजा जाता है. गेस्ट ने खुलासा किया कि कुछ शर्तें तो ऑफेंसिव और अपमानजनक हैं. अगर आप अपने मेहमानों पर भरोसा नहीं कर सकते. उन्हें ये करो ये ना करो बताया जा रहा. तो उन्हें बुलाना ही क्यों?
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी करेंगे. शाही शादी की शाही तैयारियों जोरों पर हैं. होटल बुकिंग से आउटफिट सलेक्शन तक, सब हो चुका है. शादी को सीक्रेट रखने के लिए विक्की-कटरीना की तरफ से मेहमानों को हर दिन नया नियम बताया जा रहा है. खबर है कि कपल के इन नियमों और सख्ती से मेहमान परेशान हो गए हैं.
More Related News













