
कंगना का दावा, लापता हैं 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के डायरेक्टर, मांगी ममता बनर्जी से मदद
AajTak
द वेस्ट बंगाल डायरी फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा कई दिनों से लापता है. उनकी पत्नी ने कंगना रनौत से मदद की गुहार लगाई है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद उनपर बंगाल सरकार ने केस किया था, जिसकी सुनवाई के लिए वो कोलकाता गए थे, इसके बाद से ही लापता हैं.
'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा लापता हो गए हैं. ऐसा कंगना ने दावा किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर उन्हें ढूंढने की गुजारिश की. कंगना ने बताया कि उनपर बंगाल सरकार ने केस कर दिया था, जिसके बाद वो कोलकाता गए और तब से लापता हैं. डायरेक्टर की पत्नी ने कंगना से मदद की गुहार लगाई है.
कहां गायब हुए सनोज?
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में सनोज मिश्रा की एक फोटो अपलोड की और लिखा- ये सनोज कुमार मिश्रा हैं. इन्होंने द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल नाम की फिल्म डायरेक्ट की है. इस फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद ममता बनर्जी सरकार ने इन पर केस फाइल कर दिया था. कोर्ट में इसकी सुनवाई के लिए वो 14 अगस्त को कोलकाता गए थे. और तब से लापता हैं. इनकी पत्नी मुझे हर दिन कॉल करती हैं. बीती रात से उनकी हालत बेहद खराब है और वो भी बंगाल के लिए निकल गई हैं. मैं ममता बैनर्जी से गुजारिश करती हूं कि इनकी मदद कीजिए और इनके पति को ढूंढ दीजिए.
बता दें, कुछ दिन पहले सनोज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपना डर जाहिर किया था. सनोज चित्रकूट में गुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उन्होंने अपने इस पोस्ट में डर भी जाहिर किया था और कहा था कि उन्हें कुछ भी हो सकता है.
सनोज ने जताया था डर
सनोज ने लिखा था- मित्रों आप सबसे क्षमा प्रार्थी हूं. आज मेरा जन्मदिन था इस अवसर पर अपनी 30 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने अपनी टीम के साथ चित्रकूट आया था. जगत गुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया और जब उनको पता चला कि आज मेरा जन्मदिन है, उन्होंने सभा के बाद विशेष पूजा अपने कक्ष में रखी. मैं इस फिल्म को लेकर सरकार के दबाव और दमनकारी नीति का शिकार होकर टूट चुका हूं. मैने आपसे कभी भी नकारात्मक बातें नही की होंगी, लेकिन मैं बहुत मुश्किल में हूं. मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है. मैं आपके बधाई संदेशों के जवाब नहीं दे पाया, यही कारण है की मैं हर तरफ से दबाव में हूं.













