
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड सेलेब्स ने साधी चुप्पी, प्रीति जिंटा से हुआ सवाल, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने पलगाम आतंकी अटैक और उसके बाद हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बॉलीवुड के कलाकारों की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जवाब दिया है.
7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई सारी मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. जिसके बाद भारतीय सेना में भी उनका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस गंभीर स्थिति के बीच बॉलीवुड के तमाम सितारे भी बेचैन थे. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सेना के साहस को सलाम किया था, तो कई बड़े सितारों ने इस पर चुप्पी साध रखी थी. अब इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने रिएक्ट किया है.
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रशंसकों के साथ एक चैट सेशन #pzchat शुरू किया. इस चैट में उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर क्या कहा जानिए.
एक फैन ने #pzchat में प्रीति जिंटा से पूछा कि आपकी क्या राय है और इस बारे में क्या कहना है कि इतने सारे सह-कलाकारों और मशहूर बॉलीवुड सितारों ने #Phalagamattack की निंदा नहीं की और न ही वे #OperationSindoor के दौरान हमारे जवानों के समर्थन में सामने आए? हम सराहना करते हैं कि आप भारत के लिए खड़े हुए, लेकिन बॉलीवुड में कई लोग नहीं खड़े हुए.
प्रीति ने दिया इमोशनल जवाब फैन के इस प्रश्न पर प्रीति जिंटा ने भावुक जवाब दिया. उन्होंने लिखा- मैं हर किसी के लिए नहीं बोल सकती, क्योंकि लोग चीजों को अलग-अलग तरीके से समझते हैं. लेकिन एक फौजी किड होने और सेना के बैकग्राउंड से आने के कारण ये बातें मेरे दिल के बहुत करीब हैं, इसलिए मैं इस बारे में बहुत मुखर हूं कि मैं क्या फील करती हूं. मैंने धैर्य,पसीना,खून,आंसू को करीब से देखा है. कभी-कभी मुझे लगता है कि फौजी परिवार खुद फौजियों से थोड़े मजबूत हैं.
आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं प्रीति जिंटा बता दें कि प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा एक ऑर्मी ऑफिसर थे. जिसकी दुखद मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी. उनके भाई दीपांकर जिंटा भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं. प्रीति जिंटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मेरे पिता अक्सर उनसे कहा करते थे कि एक भारतीय महिला सबसे पहले युवा होने पर अपने पिता पर निर्भर होती है, फिर शादी बाद पति और बाद में अपने बेटे पर लेकिन वे कभी नहीं चाहथे कि वह किसी पर निर्भर हो.













