
ऐश्वर्या राय ही नहीं, हर औरत के लिए घटिया ही सोचते हैं क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक, सामने आए पुराने वीडियो
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना करते हुए एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम लेकर सारी हदें पार कर दी. अब जब चारों ओर उनकी आलोचना हो रही है तो औरतों का अपमान करते हुए कुछ पुराने वीडियो भी वायरल हुए हैं.
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत में जारी ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम अपने घर भी पहुंच गई है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना करते हुए सारी हदें पार कर दी. अब्दुल रज्जाक ने PCB की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट जगत को शर्मसार किया है.
बयान के बाद से विवादों में घिरे रज्जाक के कुछ पुराने वीडियो भी अब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह मजाक मजाक में महिलाओं का जमकर अपमान करते दिख रहे हैं. यानी सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं कि ये कोई पहली बार नहीं है बल्कि महिलाओं के बारे में रज्जाक की सोच हमेशा से ही घटिया है.
'हाथ लगाकर देखिए लड़के की तरह लगती है'
वायरल हुआ पहला वीडियो एक चैट शो का है जिसमें रज्जाक के साथ बॉय कट बालों में पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार हैं. एंकर निदा पूछती है- लड़कियां शादी के बाद खेलना छोड़ देती हैं ? जवाब में निदा कहती हैं- कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा खेलें. इसपर रज्जाक बात को बीच में काटते हुए कहते हैं- 'शादी नहीं होती इनकी. प्रोफेशन ऐसा है कि मर्दों के बराबर आने के लिए ये ऐसी हो जाती हैं. इनको हाथ लगाकर देखिए तो लड़के की तरह लगती हैं.'
इसपर स्टूडियो में मौजूद लोग हंस पड़ते हैं. निदा कहती हैं- 'जब प्रोफेशन ऐसा है जो जिम करेंगे ही और जिम करेंगे तो बॉडी हार्ड होगी ही.' फिर रज्जाक कहते हैं- इनके बालों की कटिंग ही देख लें आप.' और फिर सब हंस पड़ते हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- यह पहली बार नहीं है जब रज्जाक ने महिलाओं की बेइज्जती की है. उन्होंने पिछले दिनों क्रिकेटर निदा डार का अपमान किया था और अन्य लोग अफरीदी और गुल की तरह ही मजाक उड़ा रहे थे. हंस रहे थे. इसलिए ऐश्वर्या राय के बारे में उन्होंने जो कहा वह बिल्कुल हैरान करने वाला नहीं है. वह एक कट्टर इंसान हैं और अधिकतर पाकिस्तानी टॉक शो वीमेन हेट और कट्टरता से भरे हुए हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









