एल्गार परिषद केस: महेश राउत की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची NIA, 5 अक्टूबर को होगी सुनवाई
AajTak
बॉम्बे हाईकोर्ट ने राउत को जमानत दे दी थी. हालांकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुरोध पर कोर्ट ने अपनी ही आदेश पर रोक लगा दी थी. इसके बाद जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के आदेश पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है.
एल्गार परिषद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले पांच साल से जेल में बंद वन अधिकार कार्यकर्ता महेश राउत की जमानत पर लगी रोक को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने राउत को जमानत दे दी थी. हालांकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुरोध पर कोर्ट ने अपनी ही आदेश पर रोक लगा दी थी. इसके बाद जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के आदेश पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है.
मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को 5 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख तक बढ़ा दिया है. उधर, राउत के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को साढ़े पांच साल बाद जमानत दी गई है, जबकि वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में फेलो थे. यह मामला पूरी तरह से वर्नोन गोंजाल्विस के केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के दायरे में आता है.
बता दें कि एल्गार परिषद 31 दिसंबर, 2017 को पुणे शहर में आयोजित एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम में कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषणों के कारण 1 जनवरी, 2018 को ग्रामीण पुणे के भीमा कोरेगांव में दंगा हुआ. पुलिस के मुताबिक, उनकी जांच से उन्हें सीपीआई (माओवादी) का एल्गार परिषद से कनेक्शन मिला. इसी मामले में कई गिरफ्तारी हुई थीं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










