
'एनिमल' पर विवाद: इन सीन को समझने की जरूरत, आप भी कहेंगे एक्शन नहीं कॉमेडी है पूरी
AajTak
'एनिमल' को लेकर इतनी हाइप थी कि लग रहा था जाने क्या देखने जा रही हूं. पहले ख्याल आया कि बहुत कमाल फिल्म, फिर लगा कि काफी खराब फिल्म है. अब जब देख ली है तो समझ आया है कि 'एनिमल' काफी बोरिंग और फनी मूवी है. कैसे? ये आर्टिकल पढ़िए, पता चल जाएगा.
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' अपनी रिलीज के बाद से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. अपने वायलेंस, मिसोजिनी, डायलॉग और सेक्स सीन्स के साथ-साथ एक्टर्स की परफॉरमेंस को लेकर अलग-आग सोशल मीडिया यूजर्स अपनी बातें रख रहे हैं. इंटरनेट का एक हिस्सा डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को देखकर नाराज है तो दूसरा इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा. अभी तक 'एनिमल' के बारे में हम बहुत कुछ सुन चुके हैं. अच्छा भी और बुरा भी. ऐसे में हां-ना करते हुए मैंने भी ये फिल्म देख ही ली.
इस पिक्चर को लेकर इतनी हाइप थी कि लग रहा था जाने क्या देखने जा रही हूं. पहले ख्याल आया कि बहुत कमाल फिल्म, फिर लगा कि काफी खराब फिल्म है. अब जब देख ली है तो समझ आया है कि 'एनिमल' काफी बोरिंग और फनी मूवी है. कैसे? आगे पढ़ते जाइए पता चलता जाएगा. उससे पहले बता दूं कि इस आर्टिकल में फिल्म 'एनिमल' के स्पॉइलर हैं. अगर इंटरनेट पर कुछ देखने से बच गए हैं तो इस आर्टिकल में पता चल जाएगा. अपने हिसाब से सोचकर आगे बढ़ें.
'एनिमल' की शुरुआत बूढ़े रणबीर कपूर से होती है. वो एक राजकुमारी और बंदर की कहानी सुना रहे हैं. इसके बाद रणविजय के बचपन की शुरुआत होती है. ये बच्चा अपने पापा के प्यार में इतना पागल है कि उनके बर्थडे पर क्लास में जबरदस्ती पिटाई खाकर घर पहुंच जाता है. घर में बाप नहीं मिलता तो वो फैक्ट्री ही पहुंच जाता है. पिता अनिल जाने कहां थे कि वो कहीं उसे मिलते ही नहीं हैं. इस बच्चे को अपने पापा से इतना ऑब्सेस्ड है कि वो अपने पिता के लिए अपने प्यार को प्रूव करना चाहता है.
होटल में घुसे बॉडीगार्ड
पिक्चर में कई बेतुकी चीजें हैं. जैसे रणबीर का रश्मिका को कहना कि तुम्हारा प्राइवेट पार्ट बड़ा है, तुम हेल्दी बच्चे पैदा कर पाओगी. क्या मतलब था इस बात का? अर्जन वेल्ली गाने में अकेले रणबीर कपूर होटल में घुस आए मास्क पहने लोगों से लड़ रहे हैं और उनके बॉडीगार्ड भाई पीछे से गाना गा रहे हैं. वो बालकनी से कूदकर नीचे जाते हैं और लोगों पर गोलियां बरसाते हैं, तो भाई ऊपर बालकनी में खड़े गाना गा रहे हैं. रणबीर को खत्म करने आए सारे मुश्टंडों ने मास्क पहना हुआ है और जिस बंदे को सही में अपना मुंह छुपाना चाहिए था वो मास्क हटाकर विजय को मारने आया है. ये सब देखकर आपको हंसी तो आएगी ही, साथ ही आप सोचते हैं कि भई हो क्या रहा है.
जासूस के नाम पर कलंक है जोया का किरदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












