
एडवांस ड्रोन बनाने में भारत की मदद करेगा अमेरिका, प्रीडेटर ड्रोन डील के बीच दिया ये ऑफर
AajTak
अगर अमेरिका के इस ऑफर को मंजूरी मिल जाती है तो फिर हिंद महासागर क्षेत्र के साथ-साथ पाकिस्तान और चीन से लगती ऊंचाई वाली पहाड़ी पर भारतीय निगरानी क्षमताओं को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
भारत और अमेरिका के बीच 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन को लेकर सौदा होना है. इसी बीच अमेरिका ने उन्नत ड्रोन निर्माण के लिए भारत को परामर्श देने की पेशकश की है. इस ड्रोन में निगरानी और टोही के लिए उच्च स्तरीय क्षमता होगी. बता दें कि भारत और अमेरिका टेक डील को अंतिम रूप देने के लिए लंबे समय से एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. इस डील के तहत भारत की तीनों सेनाओं को निगरानी और डोमेन जागरूकता बढ़ाने के लिए ड्रोन मिलने हैं.
सोमवार को हो सकती है चर्चा अमेरिका अब देश के भीतर उन्नत ड्रोन क्षमताओं के विकास के लिए परामर्श प्रदान करने की पेशकश कर रहा है. रक्षा सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद में सोमवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इसकी मंजूरी और चर्चा के लिए प्रस्ताव रखा जा सकता है. अगर अमेरिका के इस ऑफर को मंजूरी मिल जाती है तो फिर हिंद महासागर क्षेत्र के साथ-साथ पाकिस्तान और चीन से लगती ऊंचाई वाली पहाड़ी पर भारतीय निगरानी क्षमताओं को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Economic Survey 2024: कृषि बनेगी इंजन... जॉब के लिए ये रोडमैप, ड्रोन हब बनेगा भारत, आर्थिक सर्वे की 10 बड़ी बातें
मोदी के अमेरिका दौरे पर हुई थी घोषणा भारत और अमेरिका ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान 31 हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (HALE) यूएवी के लिए 4 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना की घोषणा की थी. इस बीच रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि तीनों सशस्त्र बल 31 प्रीडेटर ड्रोन को स्वदेशी हथियारों से लैस करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि योजना यह है कि जब ड्रोन भारत में इकट्ठे होंगे तो उन्हें रणनीति के हिसाब से तैयार किया जाएगा.
तीन हब बनाए जाने की है योजना शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया कि योजना के अनुसार, ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए देश के उत्तरी, उत्तरपूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में तीन हब बनाए जाएंगे. बता दें कि एमक्यू-9बी रीपर या प्रीडेटर ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये ड्रोन 40 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर करीब 40 घंटे तक उड़ान भर सकता है. यह ड्रोन सर्विलांस और हमले के लिहाज से बेहतरीन है और हवा से जमीन पर सटीक हमले करने में सक्षम हैं.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









