
एक महीने में पैसा डबल, Vodafone Idea के शेयर ने सितंबर में किया कमाल!
AajTak
वैसे तो पिछला महीना शेयर बाजार के लिए बेहतरीन रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर महीने में नये रिकॉर्ड बनाए. सेंसेक्स ने 60 हजार के स्तर और छुआ तो निफ्टी 17900 के ऊपर तक गया. लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक ने पिछले महीने उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया.
वैसे तो पिछला महीना शेयर बाजार के लिए बेहतरीन रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर महीने में नये रिकॉर्ड बनाए. सेंसेक्स ने 60 हजार के स्तर और छुआ तो निफ्टी 17900 के ऊपर तक गया. लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक ने पिछले महीने उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया. (Photo: Getty Images)
इस कड़ी में पहला नाम वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का आता है. इस शेयर सितंबर में निवेशकों का दिख खुश कर दिया. Vodafone Idea के स्टॉक ने पिछले महीने करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी सितंबर महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
दरअसल, 31 अगस्त 2021 को टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 6.10 रुपये प्रति शेयर था. जो ठीक एक महीने के बाद 30 सितंबर 2021 को NSE पर 11.90 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से सितंबर महीने में इस स्टॉक ने करीब 95 फीसदी का रिटर्न दिया है. यही नहीं, कारोबार के दौरान इस शेयर ने 30 सितंबर को 12 रुपये के स्तर को भी छुआ. (Photo: Getty Images)

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











