
'उनके PA के जरिए दी जाती थी रकम...', सचिन वझे का पूर्व गृहमंत्री पर बड़ा आरोप, महाराष्ट्र की सियासत में फिर उबाल
AajTak
सचिन वझे के दावे पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि 5-6 दिन पहले मैंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस पर आरोप लगाए थे कि 3 साल पहले उन्होंने तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे को जेल भेजने की कोशिश की थी. आदित्य ठाकरे को भी जेल भेजने की कोशिश की थी.
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर खलबली मच गई है. एंटिलिया बॉम्ब केस और मनसुख हिरेन हत्याकांड का जिन्न बोतल से एक बार फिर निकल आया है. असल में, मनसुख हिरेन हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वझे ने पूर्व गृह मंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वझे ने कहा है कि देशमुख अपने PA के जरिए पैसा लेते थे. वझे के इस बयान ने महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर भूचाल ला दिया है और राज्य के दो पूर्व गृह मंत्रियों में फिर से रार ठन गई है.
शुक्रवार को सचिन वझे ने 100 करोड़ की रंगदारी मामले में अनिल देशमुख पर आरोप लगाया. बर्खास्त मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वझे ने कहा, जो कुछ भी हुआ है, उसका सबूत है. पैसा उनके (अनिल देशमुख) पीए के माध्यम से जाता था. सीबीआई के पास सबूत है और मैंने देवेंद्र फड़नवीस को एक पत्र भी लिखा है. मैंने सारे सबूत जमा कर दिए हैं. मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं.' मैंने जो पत्र लिखा है, उसमें मैंने जयंत पाटिल का नाम भी लिखा है.''
बता दें कि, वझे के बयान से कुछ दिन पहले राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया था कि तत्कालीन विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बिचौलिए के जरिए मुकदमेबाजी से बचने के लिए महाविकास आघाडी के नेताओं के खिलाफ हलफनामा दायर करने के लिए कहा था, हालांकि फडणवीस ने देशमुख के आरोपों को सिरे से नकार दिया था, लेकिन इस मामले में अब सचिन वझे की एंट्री हो जाने से गेम फिर से पलट गया है. वझे के दावे के बाद भारतीय जनता पार्टी महाविकास अघाडी के प्रमुख नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अनिल देशमुख पर हमलावर हो गई है.
सचिन वझे के दावे पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि 5-6 दिन पहले मैंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस पर आरोप लगाए थे कि 3 साल पहले उन्होंने तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे को जेल भेजने की कोशिश की थी. आदित्य ठाकरे को भी जेल भेजने की कोशिश की थी. अब ये है देवेन्द्र फड़णवीस का नया पैंतरा. उन्होंने सचिन वझे को पकड़ लिया है और वह उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.' हाईकोर्ट ने सचिन वझे के बारे में कहा था कि वह आपराधिक पृष्ठभूमि वाला आदमी है, ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आदमी पर विश्वास नहीं किया जा सकता. सचिन वझे वही कहते हैं जो देवेन्द्र फड़णवीस उनसे कहते हैं.
संजय राउत ने कहा, 'कौन है वझे? ANTILIA केस में बॉम्ब रखा गया था, उसके बाद व्यक्ति की हत्या हुई थी.उसमें वझे आरोपी हैं. ATS, CBI इसको इन्वेस्टीगेट कर रही है. अब यह व्यक्ति BJP का प्रवक्ता बनकर बयान दे रहा है. भाजपा वाले तालियां बजा रहे हैं. वझे आरोपी हैं. BJP को टेररिस्ट की मदद लेनी पडती है. फडणवीस को ये चॅलेंज है कि आप खुद सामने आओ और बात करो, लेकिन एक आतंकवादी के स्टेटमेंट पर विश्वास न रखो. ये फडणवीस की जिम्मेदारी है. भाजपा मैदान में भी हार गया है. इसलिये गुंडों का सहारा लिया जा रहा है.'
बीजेपी एमएलए राम कदम ने कहा कि, 'देवेंद्र फडड़वीस जो कह रहे थे वो सच्च्याई आखिर सामने आ ही गई. अब लोगो कॊ तय करना हैं. झूठा भ्रम फैलाकार लोकसभा में वोट पाने वाले वसूलीबाज ठाकरे, पवार, कांग्रेस के झूठे भ्रम का फिर विधानसभा में शिकार होंगे.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









