
उत्तर भारत पर 'Cold Attack', दिल्ली में 4 डिग्री टेम्प्रेचर का टॉर्चर, राजस्थान में -1.5 तक गिरा पारा
AajTak
Weather Today: उत्तर भारत के राज्य ठंड, कोहरे और शीतलहर से बेहाल हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंच गया है.
North India Weather: दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्य ठंड से ठिठुर रहे हैं. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में उत्तर भारत के राज्यों में ठंड ने अपना रंग दिखा दिया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने की संभावना जताई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3-4 दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम दिखाई दे रहा है. दिल्ली में आज (सोमवार), 26 दिसंबर की सुबह न्यूनतम पारा 4 डिग्री तक गिर गया है. आयानगर में तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया तो सफदरजंग में पांच डिग्री टेम्प्रेचर रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा पालम में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 दिसंबर से सुबह के समय मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. साथ ही तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक न्यूनतम पारा 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में ठिठुरन और कोहरा, मुरादाबाद में 7 डिग्री न्यूनतम तापमान
Uttar Pradesh | Dense fog engulfs parts of Moradabad lowering visibility in many areas. As per IMD, Moradabad will witness a minimum temperature of 7°C & a maximum temperature of 18°C while dense fog will continue to persist today. pic.twitter.com/VKpWiIguxD
राजस्थान के चुरू में जीरो डिग्री पहुंचा पारा राजस्थान के चुरू में पारा शून्य तक पहुंच गया है. जबकि फतेहपुर शेखावाटी में पारा माइनस 1.5 पहुंच दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी पारा माइनस में है.

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.










