
'उड़ने की आशा' में सायली के साथ हुआ बुरा बर्ताव, जानें शो में क्या होगा अब
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'उड़ने की आशा' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि सचिन अपने भाई तेजस की जासूसी कर रहा है. जहां एक तरफ तेजस की जासूसी चल रही होती है, तो वहीं दूसरी तरफ सायली के साथ घर वाले बुरा बर्ताव करते दिख रहे हैं.
स्टार प्लस के सीरियल 'उड़ने की आशा' में एक नया ट्वि्स्ट देखने को मिलने वाला है. शो में तेजस के किरदार का पर्दाफाश होने वाला है. साथ ही शो में सचिन और सायली एक दूसरे के और करीब आते हुए भी दिखेंगे. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि सचिन अपने भाई तेजस की जासूसी कर रहा है. जहां एक तरफ तेजस की जासूसी चल रही होती है, तो वहीं दूसरी तरफ सायली के साथ घर वाले बुरा बर्ताव करते दिख रहे हैं.
सचिन ने किया तेजस का पीछा
शो के सेट पर देखा गया कि सचिन अपने भाई तेजस का एक पार्क के अंदर पीछा कर रहा होता है. दरअसल, तेजस घर से काम पर जाने का बहाना करता है लेकिन वो कई महीनों से पार्क में ही अपना समय गुजार रहा होता है. इस बात की भनक सचिन को लग जाती है, और वो उसका पीछा करने लग जाता है.
सचिन तेजस का वीडियो भी बनाता है ताकि वो अपने घरवालों को इस बात का सबूत दे पाए कि तेजस काम पर नहीं, बल्कि पार्क में अपना टाइम पास करने जाता है. वो अपने भाई की हर करतूत को फोन में रिकॉर्ड करता है और साथ ही वहां मौजूद गार्ड से भी बात करता है जो उसे बताता है कि तेजस पिछले 3 महीने से रोज पार्क में आ रहा है.
सायली से हुई बदतमीजी
जहां एक तरफ सचिन तेजस का पर्दाफाश करने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ घरवाले सायली के साथ बुरा बरताव कर रहे हैं. घरवाले सायली से अपने कपड़े धुलवा रहे हैं, जिसे देखकर सायली थोड़ी नाराज हो जाती है. सायली कपड़े धोने के लिए मना कर ही रही होती है कि इतने में उसकी सास वहां आ जाती है जो उसे ताने मारने लगती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












