
इस देश में बंद हो रहे हजारों ब्यूटी सलून, महिलाओं से सजने संवरने का अधिकार छिना!
AajTak
इस देश में महिलाओं से उनका सजने संवरने का अधिकार ही छीन लिया गया है. उन्हें एक महीने का वक्त दिया गया है. सभी ब्यूटी सलून देश में बंद किए जा रहे हैं. सरकार ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
दुनिया के कई देशों में महिलाओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी देश में उन्हें मजबूरन हिजाब पहनना होता है, तो किसी देश में घर से निकलने पर भी पुरुषों की इजाजत लेनी होती है. अब एक देश से ऐसी खबर आई है, जो महिलाओं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं. यहां उनसे सजने संवरने का अधिकार ही छीन लिया गया है. हम यहां अफगानिस्तान की बात कर रहे हैं.
इस देश में तालिबान ने 25 जुलाई को ऐलान किया कि देश में सभी ब्यूटी सलून एक महीने की डेडलाइन के भीतर बंद कर दिए जाएंगे. तालिबान के नैतिकता एवं दुराचार उन्मूलन मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक आकिफ महजीर ने अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा कि फैसला नहीं मानने वालों के खिलाफ क्या ताकत का इस्तेमाल किया जाएगा.
अधिकारों और आजादी को छीन रहा तालिबान
हालांकि ये ताजा फैसला महिलाओं के अधिकारों और आजादी को छीनने का एक बड़ा कदम है. उन्हें पहले ही शिक्षा, सार्वजनिक स्थानों और दफ्तरों से दूर कर दिया गया है. तालिबान का कहना है कि उसने ब्यूटी सलून बंद करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि ये वो सर्विस भी देते हैं, जो इस्लाम के खिलाफ हैं. और शादी के उत्सव के दौरान दूल्हे के परिवारों के लिए आर्थिक कठिनाई पैदा होती है.
सलून बंद करने के लिए एक महीने की समय सीमा की घोषणा के कारण विरोध प्रदर्शन भी हुआ. जिसमें दर्जनों ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट राजधानी काबुल में एकत्र हुए. सुरक्षा बलों ने विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए फायर होज और टेसर का इस्तेमाल किया और अपनी बंदूकों से हवा में गोलियां चलाईं. तालिबान के इस फैसले से हजारों महिलाओं का रोजगार छिन जाएगा. इसे लेकर अंतर्राष्ट्रीय समूहों की ओर से भी चिंता व्यक्त की गई है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वो प्रतिबंध को वापस लेने के लिए अफगानिस्तान के अधिकारियों से बात कर रहा है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











