
इस तकनीक से सेब की खेती करने वाले कश्मीरियों की बढ़ी आय, सरकार भी कर रही मदद
AajTak
जम्मू-कश्मीर के मौसमी हालत को देखते हुए राज्य के हॉर्टिकल्चर विभाग ने यहां हाई डेंसिटी प्लांटेशन पर जोर दिया. इससे किसानों की आमदनी तकरीबन दोगुनी हो गई है.
सेब की खेती कश्मीर के किसानों के लिए आमदनी का सबसे बड़ा जरिया है. यहां उगाए जाने वाली किस्मों की पूरी दुनिया में डिमांड है. राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सेब उत्पादन का योगदान कुल 10 प्रतिशत है. कश्मीर में अभी भी तकरीबन 35 लाख लोग सेब की खेती या फिर व्यापार से जुड़े हुए हैं.
हाई डेंसिटी प्लांटेशन पर जोर
मौसमी हालत को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन और हॉर्टिकल्चर विभाग ने यहां हाई डेंसिटी प्लांटेशन पर जोर दिया. इससे किसानों की आमदनी तकरीबन दोगुनी हो गई है. इस नए प्रयोग में इटली और यूरोप के कई देशों से सेब के पेड़ मंगाकर कश्मीर में लगाए जा रहे हैं. ये सेब समय से 15 दिन पहले ही तैयार हो जाते हैं. बाजार में इनकी कीमत भी अच्छी बनी हुई है.
सेब की खेती से इस किसान को हुई 10 लाख की कमाई
मुश्ताक अहमद एक ऐसे ही किसान हैं. उन्होंने बड़गाम जिले के वदीपोरा इलाके में अपने 10 कनाल जमीन पर हाई डेंसिटी प्लांटेशन की दो साल पहले शुरू की थी. इस साल उनके खेत में 10 लाख की फसल पैदा हुई है. मुश्ताक का कहना है कि 2019 में उन्होंने अपने खेत में बादाम के पेड़ निकालकर हाई डेंसिटी एप्पल प्लांटेशन किया. सिर्फ एक साल के बाद ही उनके पेड़ों पर फसल आई. अब 3 साल बाद उनके बगीचे में भरपूर और हाई क्वालिटी के सेब की पैदावार हुई है. कश्मीर में अब बड़ी संख्या में किसान हाई डेंसिटी एप्पल प्लांटेशन की ओर रुख कर रहे हैं.
सरकार सब्सिडी भी दे रही है

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











