
इजराय के चारों तरफ अमेरिकी ने बनाया अभेद्य 'सुरक्षा कवच', इसे भेदना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
AajTak
हमास और इजरायल के बीच पिछले 17 दिनों से जंग चल रही है. इजरायल पर गाजा पर 7500 हजार रॉकेट दागते हुए 11000 बम बरसा चुका है. इतना ही नहीं अब अपने घातक हथियार आयरन स्टिंग मोर्टार से हमले कर रहा है. इस दौरान उसके लिए अमेरिका ने अभूतपूर्व सैन्य तैनाती का ऐलान किया है, जो उसकी चौतरफा सुरक्षा करेगा.
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग अब घातक होती जा रही है. इसका दायरा भी बढ़ता जा रहा है. इजरायल में हमास के आतंकियों के द्वारा किए गए कत्लेआम के बाद गाजा पर पट्टी पर जो हमले शुरू हुए थे, वो अब लेबनान सीमा तक जा पहुंचे हैं. इस युद्ध में अब तक गाजा में 4741 और इजरायल में 1400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 1000 से अधिक आतंकियों को हवाई हमले में मार गिराया गया है, लेकिन ईरान और लेबनान की धमकी को देखते हुए अमेरिका ने अपने दोस्त इजरायल के लिए अभूतपूर्व सैन्य तैनाती का ऐलान किया है. इसके तहत अमेरिका ने इजरायल के चारों तरफ एक अभेद्य सुरक्षा कवच बनाया है.
इस अभेद्य सुरक्षा कवच में मुख्य तौर पर चार डिफेंस सिस्टम शामिल हैं. पहला पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम, दूसरा थॉड एयर डिफेंस सिस्टम, तीसरा यूएएस आइजनहावर पर तैनात मिसाइल डिफेंस सिस्टम और चौथा यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड पर तैनात मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. ईरान से पहले रूस ने भी अपनी किंजल मिसाइल से अमेरिका को डराने की कोशिश की थी. इन हमलों को नाकाम करने के लिए अमेरिका इजरायल के चारों तरफ अभेद्य कवच बना रहा है. दूसरी तरफ गाजा पट्टी पर हवाई हमलों और रॉकेट दागने के बाद इजरायल ने अपने घातक हथियार आयरन स्टिंग मोर्टार से हमले शुरू कर दिए हैं, जो आतंकियों पर भारी पड़ रहे हैं.
इजरायल की सुरक्षा में तैनात चारों डिफेंस सिस्टम की खासियत इस प्रकार है...
1. पैट्रियट डिफेंस सिस्टम
पैट्रियट डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये दुश्मन द्वारा चलाए गए क्रूज मिसाइलों और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को उनके टारगेट तक पहुंचने से पहले ध्वस्त कर देती है. इतना ही नहीं लड़ाकू विमानों को भी खत्म करने की इसमें क्षमता है. यह डिफेंस सिस्टम मानव रहित रडार और मिसाइल लॉन्चर से लैस होता है. ये एक साथ चार एंटी मिसाइल दाग सकता है. इसके रडार की रेंज 110 किमी तक होती है. पैट्रियट डिफेंस सिस्टम के चार प्रमुख ऑपरेशनल काम होते हैं. कम्युनिकेशन, कमांड और कंट्रोल, रडार सर्विलांस और मिसाइल गाइडेंस. इसके चारों काम मिलकर एक समन्वित, सुरक्षित, एकीकृत, मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम प्रदान करते हैं. अमेरिका इसे कई बड़े जंग में इस्तेमाल कर चुका है, जिसमें यूक्रेन, सीरिया, ईराक, सऊदी अरब में हुए युद्ध शामिल हैं.
2. थॉड एयर डिफेंस सिस्टम

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.

नोएडा के सेक्टर 150 में इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के बाद योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. हादसे के जिम्मेदार बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. प्रशासन ने अब भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं.

महाराष्ट्र के ठाणे में तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने से सनसनी फैल गई. कल्याण के बारावे गांव से दो सगी बहनें और उनकी 13 साल की भांजी घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटीं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अहम सूचना के आधार पर पुलिस टीम को लखनऊ भेजा गया है, जहां लड़कियों की तलाश की जा रही है.







