
इजरायल ने हमास के डिप्टी कमांडर को मार गिराया, तोपखाने की जिम्मेदारी संभालता था मुहम्मद कटमश
AajTak
Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध का बिगुल बजा रहे इजरायल को एक बड़ी सफलता मिली है. इजरायली लड़ाकू विमानों की बमबारी में हमास के डिप्टी कमांडर को मार गिराया गया है. हमास का आतंकी मुहम्मद कटमश पर तोपखाने की जिम्मेदारी थी. इससे पहले एक दर्जन अधिक हमास के कमांडर मारे जा चुके हैं. 1000 आतंकी ढेर हो चुके हैं.
हमास के खिलाफ जंग के 16वें दिन इजरायली सेना को एक बड़ी सफलता मिली है. इजरायल की वायु सेना ने हवाई हमले में हमास के डिप्टी कमांडर को मार गिराया गया है. इस हमले में मारा गया हमास का आतंकी मुहम्मद कटमश तोपखाने की जिम्मेदारी संभालता था. इससे पहले एक दर्जन से अधिक हमास के कमांडर मारे जा चुके हैं. इनमें बिलाल अल केदरा, आइमन नोफल और अली कादी का नाम प्रमुख है. बिलाल अल केदरा तो इजरायल में हुए नरसंहार का मुख्य साजिशकर्ता था. उसने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके के घरों में घुसकर लोगों को मारा था. इस तरह अपने टॉप कमांडरों के लगातार मारे जाने की वजह से हमास कमजोर होता जा रहा है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक, हमास के डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश के पास सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में फायर और आर्टिलरी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी. वो हमास आतंकवादी संगठन के रीजनल आर्टिलरी रेजिमेंट का डिप्टी चीफ था. गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों को नाकाम करने में उसकी अहम भूमिका थी. उसकी मौत से इजरायल को जमीनी जंग के दौरान बहुत फायदा होने वाला है. क्योंकि जमीन पर जब जंग होगी तो सबसे ज्यादा तोप और टैंक ही इस्तेमाल किए जाएंगे. मुहम्मद कटमश की गैर-मौजूदगी की वजह से उसकी रेजिमेंट कमजोर हो चुकी है. इसका फायदा उठाकर इजरायली सेना दुश्मन की जमीन पर ज्यादा तबाही मचा सकती है.
इन टॉप कमांडरों की मौत से सदमे में हमास
इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले के दौरान 1000 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. इसमें हमास के कई टॉप कमांडर भी शामिल हैं, जिनके पास अहम जिम्मेदारी रही हैं. इनमें अली कादी, जो नुखबा जबल्या असॉल्ट कंपनी का मेंबर था; अबू मामर, जो हमास का विदेशी मामलों का चीफ था; बिलाल अल केदरा, जो नुखबा खान यूनिस असॉल्ट कंपनी का कमांडर था; मुएताज ईद, जो साउथ डिस्ट्रिक्ट ऑफ नेशनल सिक्योरिटी का कमांडर था; जोयेद अबू, जो हमास सरकार का वित्त मंत्री था; मेराद अबु, जो हमास की हवाई विंग का प्रमुख था, का नाम शामिल है. इन सभी टॉप कमांडरों की मौत के बाद हमास निश्चित रूप से सदमे में होगा, क्योंकि वो इजरायल के सामने कमजोर होता जा रहा है.
गाजा पर इजरायली सेना ने तेज किए हमले
22 अक्टूबर रविवार का दिन गाजा के लिए बेहद घातक साबित हुआ है. इजरायल की तरफ से हमले और तेज कर दिए गए हैं. कई जगहों पर इजरायल ने भीषण हमले किए हैं. इनमें गाजा पट्टी का नुसरत मार्केट पूरी तरह तबाह हो गया है. इस हमले में 10 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल हैं. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनको निकालने की कोशिश जारी है. इसके साथ ही दील अल बलाह स्थित एक घर पर रॉकेट से हमला किया गया, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई. जबालिया में दो मस्जिदों पर हवाई हमला हुआ है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रात भर हुए इजरायली हमले में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









