
इंदौर: जूनियर्स को जबरन पिलाई सिगरेट और शराब, रैगिंग करने वाले 4 MBBS छात्र सस्पेंड
AajTak
मामला उस समय सामने आया जब कॉलेज के फर्स्ट ईयर बैच के छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई. कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घोषघोरिया ने बताया कि एंटी-रैगिंग समिति ने जांच के बाद शिकायत को सही पाया.
महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGM) के चार एमबीबीएस छात्रों को शुक्रवार को रैगिंग के आरोपों के चलते एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि इन छात्रों पर जूनियर छात्रों को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप है.
मामला उस समय सामने आया जब कॉलेज के फर्स्ट ईयर बैच के छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि 2024 बैच के कुछ सेकंड ईयर एमबीबीएस छात्रों ने जूनियर छात्रों को एक निजी फ्लैट में बुलाया, जहां उन्हें मारपीट का शिकार बनाया गया, अपमानजनक व्यवहार किया गया, और उन्हें सिगरेट पीने और शराब का सेवन करने के लिए मजबूर किया गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घोषघोरिया ने बताया कि एंटी-रैगिंग समिति ने जांच के बाद शिकायत को सही पाया. उन्होंने कहा, "समीक्षा और जांच के आधार पर चार सेकंड ईयर एमबीबीएस छात्रों को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है."
डॉ. घोषघोरिया ने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेज में रैगिंग पर कड़ा रुख अपनाया गया है और किसी भी तरह के उत्पीड़न या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निलंबन का उद्देश्य छात्रों को सुधार की दिशा में सोचने और जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए है.
कॉलेज प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी रैगिंग या अनुचित व्यवहार की जानकारी तुरंत एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन या कॉलेज प्रशासन को दें. इसके अलावा, छात्रों के मानसिक और शारीरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज ने निगरानी बढ़ाने और नियमित चेकिंग करने का निर्णय लिया है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









