
इंडियन आइडल कंटेस्टेंट ने मां के लिए गाया गाना, सुनकर इमोशनल हुए जजेज
AajTak
प्रोमो में विशाल डडलानी कंटेस्टेंट से कहते हैं- जिनकी वजह से हम हैं, हम उनकी परछाई भी अगर बन पाएं तो भी हमारे लिए बहुत नसीबों वाली बात होगी. इतना कहकर विशाल की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं हिमेश और नेहा भी दानिश का खूबसूरत गाना सुन रो पड़ते हैं.
रियलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर इस बार सारे जजेज इमोशनल नजर आए. शो के तीनों जजेज विशाल डडलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ कंटेस्टेंट दानिश का गाना सुनकर फफक कर रो पड़े. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें मां स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट दानिश ने अपनी सुरीली आवाज में मां के नाम गाना सुनाया. गाने में मां के लिए प्यार और दर्द भरा था, जिसे सुनकर तीनों जजेज की आंखें भर आई. प्रोमो में विशाल डडलानी कंटेस्टेंट से कहते हैं- जिनकी वजह से हम हैं, हम उनकी परछाई भी अगर बन पाएं तो भी हमारे लिए बहुत नसीबों वाली बात होगी. इतना कहकर विशाल की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं हिमेश और नेहा भी दानिश का खूबसूरत गाना सुन रो पड़ते हैं. इंडियन आइडल का यह एपिसोड शनिवार रात 8 बजे ऑन-एयर होगा. शो में विशाल, नेहा और हिमेश के अलावा मनोज मुंतसिर भी हैं.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












