Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
इंटरनेशनल नंबर, रंगदारी और फायरिंग... दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर को विदेश में बैठे गैंगस्टर ने दी थी धमकी

इंटरनेशनल नंबर, रंगदारी और फायरिंग... दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर को विदेश में बैठे गैंगस्टर ने दी थी धमकी

AajTak
Saturday, January 03, 2026 02:09:14 AM UTC

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में प्रॉपर्टी डीलर की कार पर हुई फायरिंग के मामले में चौंकाने वाला एंगल सामने आया है. जांच में पता चला है कि कारोबारी को एक इंटरनेशनल नंबर से लगातार रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जो विदेश में बैठे एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर दी गई थीं. धमकियों के बाद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में उस समय दहशत फैल गई, जब सेक्टर-24 में एक प्रॉपर्टी डीलर की कार पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में 20 से ज्यादा राउंड फायर किए गए. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.

एजेंसी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब 5:23 बजे की है. बेगमपुर थाना क्षेत्र में एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-24 में उसकी खड़ी कार पर तीन लोगों ने बाइक से आकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि नीले रंग की कार के सामने के शीशे पर कई गोलियों के निशान थे. इसके अलावा सड़क पर बड़ी संख्या में खाली कारतूस भी पड़े मिले, जिससे साफ होता है कि हमलावरों ने काफी देर तक फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने कार और घटनास्थल की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: बिजनौर में झूठी फायरिंग की साजिश का खुलासा, भाई को गोली मारकर दर्ज कराया था फर्जी मुकदमा, ऐसे खुली पोल

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर है. उसने बताया कि उसे 26 से 29 दिसंबर के बीच एक इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल और वॉयस मैसेज मिले थे. कॉल करने वाले ने खुद को बड़ा गैंगस्टर बताते हुए मोटी रकम की डिमांड की थी. यह धमकियां विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर दी गई थीं.

प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि उसने डर की वजह से पहले पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. अब फायरिंग की इस घटना के बाद उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी है.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
क्या सस्ती लोकप्रियता के लिए शाहरुख को निशाना बनाया जा रहा? देखें

शाहरुख खान फिर चर्चा में हैं क्योंकि उनकी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम में शामिल किया है. यह कदम इसलिए विवादास्पद हो गया क्योंकि बांग्लादेश में धर्म के नाम पर कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. कई लोगों का सवाल है कि क्या शाहरुख खान को उनका नाम और पहचान देखते हुए निशाना बनाया जा रहा है. इस विषय पर कई तरह की बहसें हो रही हैं और यह मामला सोशल मीडिया तथा न्यूज़ चैनलों में भी गूंज रहा है.

Ahmednagar: पुणे सीरियल ब्लास्ट के आरोपी असलम जहांगीरदार की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

श्रीरामपुर में दिनदहाड़े 2012 पुणे जंगली महाराज रोड सीरियल ब्लास्ट केस के आरोपी असलम शब्बीर उर्फ बंटी जहांगीरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद CCTV की मदद दो आरोपियों की पहचान की गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

तिहाड़ में बंद उमर खालिद के लिए जोहरान ममदानी के आंसू क्या कह रहे? देखें

ज़ोहरान ममदानी ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद उमर खालिद को हाथ से लिखी एक चिट्ठी भेजी है. उमर खालिद दिल्ली दंगों का मुख्य आरोपी है. इस चिट्ठी में ममदानी ने कहा है कि वह उमर के उन शब्दों को याद करते हैं जिनमें उसने कड़वाहट से ऊपर उठने की बात कही थी. उन्होंने उमर के माता-पिता से मिलने की खुशी भी जताई और उनकी चिंता जाहिर की. यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसे देखकर अमेरिका के आठ सांसद उमर खालिद के समर्थन में आए हैं.

'जब तक मेरे शरीर में खून की एक भी बूंद है...', गरजे मिथुन चक्रवर्ती, बोले- बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश बनाने की कोशिश

बीजेपी नेता पश्चिम बंगाल ने ये कहकर राज्य का चुनावी तापमान बढ़ा दिया है कि वेस्ट बंगाल को 'वेस्ट बांग्लादेश' बनाने की कोशिश की गई. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर बरसते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि बंगाल दूसरा देश है, लेकिन इस धारणा को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

दिल्ली में 180 करोड़ के साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ‘Cy-Hawk’ के तहत 180 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है. शेल कंपनियों और म्यूल अकाउंट्स के जरिए देशभर में ऑनलाइन ठगी की जा रही थी. पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए हैं. मामले में 176 साइबर ठगी की शिकायतें जुड़ी पाई गईं.

निकाय चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र में महायुति का 'मास्टरस्ट्रोक', 20 पार्षद निर्विरोध जीते

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव में नामांकन वापसी के आखिरी दिन विपक्षी दलों के बड़े पैमाने पर नामांकन वापस लेने से सत्ताधारी महायुति को बड़ा राजनीतिक फायदा मिला है. बीजेपी के 14 और शिवसेना (शिंदे गुट) के 6 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होकर चुनाव से पहले ही महायुति के 20 पार्षद तय हो गए हैं.

दिल्ली: रोहिणी में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर से मांगी थी 3 करोड़ की रंगदारी

मामला बेगमपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-24 का है, जहां 2 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:30 बजे पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कार्डबोर्ड और प्रॉपर्टी का कारोबार करता है. उसे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से रंगदारी के लिए कई बार व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज आए थे.

इंदौर में आम आदमी की मौत पर सरकारी मजाक क्यों? देखें खबरदार

पहाड़ों को देव मानकर परिक्रमा करने वाला हमारा देश भारत है. नदियों को पूजने वाला हमारा देश भारत है. जिसके लिए कहा गया कि यहां दूध की नदियां बहती हैं. जिस देश में कहा गया जल ही जीवन है, वहां अगर जनता को जीवन के नाम पर जहर वाला पानी पीने को दिया जाए और 10 मौत के के बाद भी सरकार, सरकारी अधिकारी, हर जिम्मेदार चेहरा झूठ बोलता रहे, लीपापोती करे तो खबरदार करना जरूरी है.

रेहान-अवीवा के रिश्ते पर रॉबर्ट वाड्रा ने लगाई मोहर, तस्वीर शेयर कर बोले- बेटे को जीवनसंगिनी मिल गई

कहा जा रहा है कि रेहान और अवीवा बेग इस साल जनवरी में राजस्थान में एक निजी समारोह में सगाई करेंगे. रेहान और अवीवा बीते सात वर्षों से एक दूसरे से साथ हैं. यह पहला मौका है, जब रेहान के अवीवा संग रिश्ते को लेकर परिवार के किसी सदस्य ने प्रतिक्रिया दी है.

पत्नी से पैसे का हिसाब मांगना क्रूरता नहीं है, दहेज उत्पीड़न मामले पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

यह मामला एक ऐसे दंपति से जुड़ा था, जो आपसी मतभेदों के चलते अलग रह रहे थे. पति-पत्नी को नियमित रूप से आर्थिक सहायता देता था, लेकिन जब उसने उस राशि के खर्च का विवरण मांगा तो पत्नी ने इसे मानसिक उत्पीड़न बताते हुए पति और उसके परिवार के खिलाफ धारा 498A और दहेज उत्पीड़न के आरोपों में एफआईआर दर्ज करा दी.

KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी पर सियासी संग्राम... शाहरुख खान के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर-विपक्षी नेता, पूछा- शेख हसीना पर चुप्पी क्यों?

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केकेआर द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया गया है. इसके चलते फिल्म अभिनेता और KKR के मालिक शाहरुख खान निशाने पर आ गए हैं. हालांकि विपक्षी नेता और पूर्व क्रिकेटर ने शाहरुख का समर्थन किया है.

क्या शाहरुख खान को उनके नाम की वजह से निशाना बनाया जा रहा? देखें विशेष

शाहरुख खान एक बार फिर निशाने पर हैं. आरोप लग रहे हैं कि उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा है, जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान पिछले साल भी आईपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन 2024 से बढ़ रहे हमलों के बीच इस खिलाड़ी को लेने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस विवाद के बीच चर्चा है कि क्या शाहरुख खान को उनके नाम की वजह से निशाना बनाया जा रहा है.

बेटे की हरकतों से टूटा पिता का सब्र, हत्या कर खेत में दफनाया शव... एक महीने बाद अमरेली पुलिस ने खोला कत्ल का राज

गुजरात के अमरेली जिले के धारी गांव में नशे में हंगामा करने वाले बेटे की पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी. शव खेत में दफनाया गया, एक महीने बाद बदबू और कंकाल मिलने से हत्या का खुलासा हुआ. जुर्म की ये कहानी दिल दहला देगी.

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 जनवरी 2026 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

ईरान में कट्टरपंथी खामेनेई शासन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है और कई शहरों में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों में झड़पें हुई हैं. अमेरिका में न्यू ईयर ईव पर आतंकी साजिश को एफबीआई ने नाकाम किया. प्रयागराज में माघ मेले से पहले पूर्णिमा पर भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की अवीवा बेग से सगाई हुई.

शर्मनाक! डिलीवरी के लिए 6 KM पैदल चली गर्भवती, BP बढ़ने से हुई मौत

गढ़चिरौली से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एक गर्भवती महिला की पैदल चलने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना ने एक बार फिर सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

घर में तहखाना, कंकाल बन चुकी लड़की और एक मुर्दा जिस्म... रोंगटे खड़े कर देगी हैवानियत की ये कहानी

यूपी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान परेशान है. ये कहानी एक परिवार के बिखरने का अहसास और लालच में गिरते इंसान के किरदार को बयां करती है. ये ऐसी सच्ची दास्तान है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया.

अंडरकवर एजेंट, अटैक का नोट और… अमेरिका में FBI ने ऐसे नाकाम की ISIS संदिग्ध की आतंकी साजिश

अमेरिका में न्यू ईयर ईव पर आतंकी हमले की साजिश रची गई, जिसे एफबीआई ने नाकाम कर दिया. सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुई जांच अंडरकवर एजेंट तक पहुंची, New Year’s Attack 2026 लिखा एक नोट मिला और न्यू ईयर ईव से ठीक पहले FBI, न्यूयॉर्क पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक बड़े हमले को रोक दिया.

इंटरनेशनल नंबर, रंगदारी और फायरिंग... दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर को विदेश में बैठे गैंगस्टर ने दी थी धमकी

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में प्रॉपर्टी डीलर की कार पर हुई फायरिंग के मामले में चौंकाने वाला एंगल सामने आया है. जांच में पता चला है कि कारोबारी को एक इंटरनेशनल नंबर से लगातार रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जो विदेश में बैठे एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम पर दी गई थीं. धमकियों के बाद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

'डिग्री हाथ में और RDX जेब में...', राजनाथ सिंह ने व्हाइट कॉलर टेररिज्म को बताया देश के लिए खतरे की घंटी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘व्हाइट कॉलर टेररिज़्म’ की गंभीर समस्या पर चिंता जताई. उन्होंने दिल्ली के रेड फोर्ट में हुए कार बम धमाके के संदर्भ में बताया कि आरोपी पेशेवर डॉक्टर थे, जिनके हाथों में RDX मिला. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पेशेवर सफलता नहीं, बल्कि नैतिकता और चरित्र का विकास होनी चाहिए.

अमेरिका में नए साल से चंद घंटे पहले आतंकी साजिश नाकाम, 16 साल के IS संदिग्ध को FBI ने दबोचा... दुकान और रेस्टोरेंट थे निशाने पर

अमेरिका में नए साल 2026 के जश्न से पहले एक बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम कर दी गई. नॉर्थ कैरोलिना के मिंट हिल के 18 साल के क्रिश्चियन स्टरडिवेंट को एफबीआई ने गिरफ्तार किया. वह ISIS से प्रेरित था और न्यू ईयर ईव पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहा था.

नए साल के पहले दिन हिमाचल के नालागढ़ पुलिस थाने के भीतर ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस और एजेंसियां

नया साल 2026 के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ पुलिस स्टेशन के स्टोर रूम के पीछे सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिसमें शीशे और खिड़कियां टूट गईं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने इलाके को घेरकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और CCTV फुटेज की जांच शुरू की है.

फेक ट्रेडिंग ऐप का मायाजाल... मोटा मुनाफा दिखाकर करोड़ों का चूना, हिसार से पकड़े गए दो ठग

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर होने वाली ठगी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिला टीम ने एक ऐसे ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए लोगों को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर उनके बैंक खाते खाली कर देता था.

महाराष्ट्र: नासिक नगर चुनाव में बीजेपी का हाई वोल्टेज ड्रामा, दो उम्मीदवारों के बीच मारपीट

नासिक नगर चुनाव में बीजेपी की अंदरूनी राजनीति विवादों में घिर गई है, जब वार्ड 31D सीट पर चुनाव लड़ रहे दो बीजेपी नेताओं के बीच नाम वापसी के दौरान झड़प हो गई, जो मारपीट में बदल गई. अब झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

टिकट चयन में सख्ती... बंगाल में बीजेपी का फोकस बूथ स्ट्रेंथ पर, सितारों को तरजीह नहीं

बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड में है. पार्टी ने 82 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 71 हजार बूथों की संरचना मजबूत की है, जो एसआईआर प्रक्रिया के बाद बढ़कर 93 हजार तक पहुंच सकती है. बीजेपी पुराने कैडर से संपर्क बढ़ाएगी और हिंसा प्रभावित कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेगी.

सोशल सिक्योरिटी के लिए साल में 90 दिन काम जरूरी... गिग वर्कर्स को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को बेहतर सुरक्षा देने के लिए चार श्रम संहिताओं के मसौदा नियम जारी किए हैं. इन नियमों के तहत न्यूनतम मजदूरी, इलाज, सुरक्षित कामकाजी माहौल और सामाजिक सुरक्षा जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए शर्त रखी गई है कि किसी एक कंपनी के साथ साल में कम से कम 90 दिन या अलग-अलग कंपनियों के साथ कुल 120 दिन काम किया हो.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us