
आसिम मुनीर जीत गया... लेकिन पाकिस्तान फिर हार गया!
AajTak
पाकिस्तान की सेना जिस समय अपने जख्मों को सहला रही थी, उसके चीफ आसिम मुनीर ने हार के इस मौके को भी अपनी ताजपोशी में बदल दिया. हाल ही में मंच पर खड़े होकर दो-राष्ट्र सिद्धांत का जिक्र करने वाले और
भारत और पाकिस्तान का हालिया संघर्ष युद्धविराम के साथ समाप्त हुआ. हालांकि इस मुकाबले की ट्रॉफी जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ले उड़े उससे दोनों खिलाड़ी हैरान हैं. पर्दा गिर चुका है, धुआं छंट गया है और स्कोर कार्ड सबके सामने है. भारत ने इस स्पष्ट जीत में दुश्मन को नॉकआउट पंच दिया है. उसने अपनी प्रतिरोधक क्षमता को पुख्ता किया है और अपना प्रभुत्व साबित किया है.
उधर, अभी काउंटिंग चल ही रही थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने ऐलान कर दिया कि "वो जीत गए हैं". पेशावर से लेकर चीचावतनी तक सड़कें जश्न में डूब गईं. जश्न मनाते लोग इस बात से अनजान हैं कि उनके एयरफील्ड अब स्विस चीज़ की तरह छलनी हो चुके हैं. उनके सैन्य ठिकानों की भारतीय हमलों ने सूरत बिगाड़ दी है. खैर, जब आपके पास लॉलीवुड को भी शर्मिंदा करने वाली पीआर मशीन हो, तो तथ्यों की किसे परवाह?
वहीं इस तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस को नष्ट करने के पाकिस्तान के दावे की धज्जियां उड़ाते हुए वहां का दौरा किया. मोदी के इस दौरे के जो फोटो सामने आए वो किसी कूटनीतिक स्ट्राइक से कम नहीं हैं.
21वीं सदी के युद्ध में न कोई जीतता है और कोई हारता है. युद्ध में केवल ज्यादा या कम नुकसान झेलने वाले पक्ष होते हैं फिर भी चार दिन चले इस युद्ध में एक विजेता था और वो था आसिम मुनीर.
आसिम मुनीर ने हार को ताजपोशी में कैसे बदला? पाकिस्तान की सेना जिस समय अपने जख्मों को सहला रही थी, उसके चीफ आसिम मुनीर ने हार के इस मौके को भी अपनी ताजपोशी में बदल दिया. हाल ही में मंच पर खड़े होकर दो-राष्ट्र सिद्धांत का जिक्र करने वाले और "दुश्मन को कुचलने" की कसम खाने वाले इस शख्स ने जीत नहीं, बल्कि उससे कहीं अधिक मूल्यवान चीज हासिल की है और वो है अपनी प्रासंगिकता.
2 साल पहले 9 मई 2023 को पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ जो अकल्पनीय था. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक सेना के खिलाफ हो गए. वो सड़कों पर उतर आए. उन्होंने इतना उपद्रव किया कि सैन्य प्रतीकों तक को नहीं बख्शा. सेना के शीर्ष अधिकारियों के घरों पर हमला हुआ. ऐसा पहली बार था कि वो सेना जो कभी राष्ट्र रक्षक के रूप में पूजी जाती थी, जनता की नजरों में खलनायक बन गई.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.








