
आलीशान जिंदगी छोड़ 'मौत' के इंतजार में 82 साल के बुजुर्ग, मगर क्यों?
AajTak
इस बुजुर्ग शख्स का कहना है कि इसने मौत को आमंत्रित किया है. वह इस वक्त मरने का इंतजार कर रहा है और उसे दुनिया के किसी ऐशो आराम से कोई लेना देना नहीं है. साथ में पत्नी भी यही चाहती है.
ये कहानी उन कई बुजुर्गों में से एक की है, जो वाराणसी में गंगा नदी के किनारे शांति से मरने का इंतजार कर रहे हैं. वजह बेहद इमोशनल है. इस बुजुर्ग शख्स का नाम मुरली मोहन शास्त्री है. उम्र 82 साल है. वह हैदराबाद में आलीशान जिंदगी छोड़ पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी आ गए. उन्हें हैदराबाद छोड़े एक दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है. शास्त्री कॉलेज में टीचर थे.
अब उन्हें उम्मीद है कि वाराणसी में मौत होने से वह मृत्यु और पुनर्जन्म के चक्र को तोड़ पाएंगे. मोक्ष प्राप्ति के लिए अधिकतर हिंदू इस आस्था में विश्वास रखते हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, शास्त्री का कहना है, 'हमने मौत को आमंत्रित किया है और वो हमारी सबसे बड़ी मेहमान है. तो हमें गर्व है कि हम यहीं पर मरने वाले हैं.' प्रार्थना करते हुए गंगा में तीन बार डुबकी लगाने के बाद उन्होंने ये बात कही.
ऐश-ओ-आराम का मोह नहीं
मुरली मोहन शास्त्री को यहां रहने की प्रेरणा अपनी मां से मिली है. जो यहीं रहा करती थीं. शास्त्री को अब दुनिया के ऐश-ओ-आराम का कोई मोह नहीं है. वो अब अपनी जिंदगी के अंतिम दिन अध्ययन और प्रार्थना करके गुजारना चाहते हैं.
उनका कहना है, 'हमारा भारतीय दर्शन यही है, सांसारिक सुख चाहने वाले कभी भगवान के पास नहीं जा सकते, कभी भगवान तक नहीं पहुंच सकते. जितना संभव हो सके, इन सब चीजों का त्याग करें. इनके पीछे मत जाएं.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











