
आलिया भट्ट को नहीं मिला था सुहागरात के दिन टाइम, Katrina Kaif ने दी मजेदार टिप, सुनकर हैरान करण जौहर
AajTak
कॉफी विद करण 7 के अगले गेस्ट होंगे कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी. तीनों ने ब्रोमांस, लव इंटरेस्ट और सुहाग रात के कॉन्सेप्ट पर चर्चा की. प्रोमो का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा कटरीना का सुहागरात को लेकर किया गया खुलासा. एक एपिसोड में आलिया ने सुहागरात के कॉन्सेप्ट को मिथक बताया था. इसी का सॉल्यूशन कटरीना ने दिया है.
सक्सेसफुल चैट शो कॉफी विद करण 7 के अपकमिंग एपिसोड में गॉर्जियस कटरीना कैफ शिरकत करेंगी. कटरीना कैफ के साथ होंगे बॉलीवुड के दो हैंडसम हंक सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर. शो में ये ट्रायो धमाल मचाने वाला है. कॉफी विद करण 7 के नए प्रोमो से तो यही लगता है.
सुहागरात को लेकर कटरीना का सुझाव
चैट शो में कटरीना, ईशान और सिद्धांत के साथ चटपटी बातें होंगी. तीनों ने ब्रोमांस, लव इंटरेस्ट और सुहाग रात के कॉन्सेप्ट पर चर्चा की. प्रोमो का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा कटरीना कैफ का सुहागरात को लेकर किया गया खुलासा. आपको मालूम होगा कि कॉफी काउच के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट ने सुहागरात के कॉन्सेप्ट को मिथक बताया था. इसी बात का सॉल्यूशन देते हुए कटरीना कैफ ने न्यूलीवेड कपल को मजेदार टिप दी है.
क्या आपने सुना है सुहागदिन के बारे में?
करण जौहर ने कटरीना कैफ ने कहा- आलिया भट्ट ने कहा था कि सुहागरात के दिन सुहागरात के लिए टाइम नहीं होता. इस पर रिएक्ट करते हुए कटरीना कैफ कहती हैं- यह हमेशा सुहाग रात होना जरूरी नहीं है. यह एक सुहाग दिन भी हो सकता है. कटरीना कैफ का ये जवाब सुन ईशान, करण और सिद्धांत इंप्रेस नजर आए. करण जौहर ने कहा उन्हें ये आइडिया पसंद आया. शो में सिद्धांत चतुर्वदी ने खुलासा किया कि वो पूरी तरह सिंगल हैं. इतने सिंगल कि उनके साथ रह रहकर ईशान खट्टर भी सिंगल हो गए हैं. चैट शो में तीनों गेस्ट्स ने काफी एंटरटेन किया है.
फोन भूत में नजर आएंगी कटरीना

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











