
'आर्मी डे पर पैदा हुआ था, आर्मी के लिए समर्पित हो गया', नम आंखों से बोलीं शहीद कैप्टन बृजेश थापा की मां
AajTak
बेटे के साथ हुई आखिरी मुलाकात को याद करते हुए निलिमा थापा ने कहा, बृजेश मार्च में घर आया था. इसी महीने आने वाला था. वह हमेशा खुश रहता था. रविवार को उससे अंतिम बार बात हुई थी. सरकार हमेशा कोशिश करती है कि आतंकवाद को रोके. जवान तो कभी डरते नहीं हैं. ठीक है... ये उनकी ड्यूटी का हिस्सा है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में शनिवार रात घने जंगलों के बीच अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवान- कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र और अजय शहीद हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक जवान भी इस मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गया. 26 वर्षीय आर्मी ऑफिसर बृजेश थापा दार्जिलिंग के बड़ा गिंग बाजार के रहने वाले थे. उनकी तीन पीढ़ियां सेना में रह चुकी हैं. बृजेश के पिता खुद कर्नल रैंक से रिटायर हुए हैं.
बृजेश थापा अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2019 में आर्मी में कमीशंड हुए थे. दो साल के लिए उनकी तैनाती 10 राष्ट्रीय राइफल्स में हुई थी. इस बहादुर सैन्य अधिकारी के शहीद होने की खबर जब आयी तो दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई. कैप्टन बृजेश थापा की मां निलिमा थापा ने कहा आजतक से बातचीत में कहा, '15 जनवरी को मेरे बेटे का जन्मदिन था. 15 जनवरी को ही आर्मी डे होता है. मेरा बेटा आर्मी की ड्यूटी करते हुए देश के लिए समर्पित हो गया. सेना में होने का उसको गर्व था. वह सेना को पसंद करता था. उसके पापा ने बोला था कि नेवी में चला जा, आर्मी में बहुत कठिन होता है. लेकिन उसे आर्मी में ही जाना था.'
बेटे के साथ हुई आखिरी मुलाकात को याद करते हुए निलिमा थापा ने कहा, 'बृजेश मार्च में घर आया था. इसी महीने आने वाला था. वह हमेशा खुश रहता था. रविवार को उससे अंतिम बार बात हुई थी. सरकार हमेशा कोशिश करती है कि आतंकवाद को रोके. जवान तो कभी डरते नहीं हैं. ठीक है... ये उनकी ड्यूटी का हिस्सा है. 26 साल का था मेरा बेटा. देश के लिए हमेशा कुछ करना चाहता था. उसको सादा खाना ही पसंद था. पहले हलवा खाता था. लेकिन बाद में कहा कि मोटा हो जाऊंगा. इसलिए मीठा खाना छोड़ दिया. मेरा बेटा था तो क्या हुआ, किसी को जाना तो पड़ेगा सीमा पर, वरना कौन लड़ेगा देश दुश्मनों से.'
बृजेश थापा के पिता कर्नल भुवनेश कुमार थापा ने आजतक से बातचीत में कहा, 'आखिरी बार मेरी बात रविवार को रात 9:30 बजे हुई थी. एक दिन पहले वह ऊपर से नीचे (पहाड़ से आर्मी बेस पर) आया था, क्योंकि बारिश थी वहां बहुत. बोल रहा था कि आज रात फिर 7 घंटे की चढ़ाई करके ऊपर जाना है, आदेश आया है कि कुछ काम है. क्योंकि वहां रोड नहीं है, पार्टी लेकर उसे जंगल के रास्ते ऊपर जाना था. वह 5 साल से सर्विस में था. हमेशा बोलता था कि मैं आप जैसा ही बनूंगा. जब मैं फौज में था तो गाड़ी में आगे बैठता था और वह पीछे. बोलता था किसी दिन मैं भी अफसर बनूंगा और आर्मी की गाड़ी में आगे की सीट पर बैठूंगा.'
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना में कैप्टन ब्रिजेश थापा शहीद हो गए कैप्टन ब्रिजेश थापा के पिता ने आजतक पर साझा किया बेटे का सपना#ATVideo #DodaTerroristAttack #JammuKashmir pic.twitter.com/xRv9qto7bv
कर्नल भुवनेश थापा ने कहा, 'उसका शुरू से यही मन था कि आर्मी जॉइन करे. उसने अपना काम ठीक से किया. उसने बीटेक कर रखा था. मैंने उससे बोला था कि कहीं और जॉब कर ले, लेकिन उसने बोला कि नहीं-नहीं मुझे आर्मी में ही जाना है. उसे शौक था, मेरा आर्मी का जैकट पहनकर घूमता था.' जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी वारदातों में आई तेजी पर कर्नल थापा ने कहा, 'हर आतंकी को ढूंढ पाना मुश्किल है. मैं भी फौज में रहा हूं, जंगल में ऑपरेट करना आसान नहीं होता. हम अपने पैतृक गांव में कैप्टन बृजेश थापा का अंतिम संस्कार करेंगे. वहां गांव वाले इंतजार कर रहे हैं.'

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









