
आयरा खान का होगा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, पहुंचेंगे सलमान खान-शाहरुख खान, सामने आई गेस्ट लिस्ट
AajTak
कपल के करीबी दोस्त ने बताया कि उदयपुर में तीन दिन का फंक्शन रखा गया है. परिवार के सभी लोग इसमें मौजूद रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी को बीकेसी जियो सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ पॉलिटीशियन्स पहुंचने वाले हैं.
आमिर खान के परिवार में खुशियों का माहौल है. लाडली बेटी आयरा खान ने मंगेतर नूपुर शिखरे से 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर ली है. मुंबई के ताज लैंड्स एंड में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें नीता और मुकेश अंबानी पहुंचे थे. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म के कुछ सेलेब्स आए थे, जिनका स्वागत आमिर ने दिल खोलकर किया. आयरा, जल्द ही उदयपुर में नूपुर संग सात फेरे लेने वाली हैं. 6 जनवरी से 8 जनवरी तक के लिए ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा बुक किया गया है, जिसमें खान परिवार और शिखरे परिवार ठहरने वाला है.
रिसेप्शन में पहुंचेंगे सलमान-शाहरुख कपल के करीबी दोस्त ने बताया कि उदयपुर में तीन दिन का फंक्शन रखा गया है. परिवार के सभी लोग इसमें मौजूद रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी को बीकेसी जियो सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ पॉलिटीशियन्स पहुंचने वाले हैं. उन्हें स्पेशल इनवाइट भेजा जा चुका है. आयरा और नूपुर की शादी का रिसेप्शन जो लोग अटेंड करने वाले हैं, उनमें हैं सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर, जूही चावला, राकेश ओमप्रकाश मेहरा समेत कई सेलेब्स आने वाले हैं.
इसके अलावा कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार भी इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचेगा. साउथ इंडस्ट्री के भी कुछ सेलेब्स आयरा और नूपुर के रिसेप्शन को अटेंड करने के लिए मुंबई आएंगे. मुंबई में यह इवेंट काफी ग्रैंड होने वाला है.
बता दें कि आयरा खान और नूपुर शिखरे, साल 2020 से एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों लिवइन में रहे, इसके बाद बीते साल नूपुर ने आयरा को आयरनमैन के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सगाई की. अब शादी के बंधन में बंधकर एक-दूजे के हमेशा-हमेशा के लिए हो गए हैं.
(Report- Anita Britto)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










