
आमिर खान के माता-पिता नहीं चाहते थे बेटा बने एक्टर, इस फिल्म से की करियर की शुरुआत
AajTak
फैन्स हमेशा इसी इंतजार में रहते हैं कि कब आमिर खान की फिल्म रिलीज होगी. फिल्म प्रोडक्शन से लेकर फिल्म प्रमोशन तक, आमिर खान का जुदा अंदाज सभी को खूब भाता है. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ बातें.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में साढ़े 3 दशक से भी ज्यादा समय तक काम कर लिया है और वे हमेशा से एक ट्रेंड सेटर के तौर पर नजर आते रहे हैं. आमिर खान ने लीग से हटकर फिल्में करने की किवायद शुरू की जिससे उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली. आज आमिर खान करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं और दुनियाभर के लोगों को आमिर की फिल्मों का इंतजार रहता है. भारतीय फैन्स भी हमेशा इसी इंतजार में रहते हैं कि कब आमिर खान की फिल्म रिलीज होगी. फिल्म प्रोडक्शन से लेकर फिल्म प्रमोशन तक, आमिर खान का जुदा अंदाज सभी को खूब भाता है. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ बातें. आमिर खान का जन्म 14 मार्च, 1965 को बॉम्बे में हुआ था. उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म प्रोड्यूसर थे. मगर उनके निर्माण में बनी कुछ फिल्में अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई और घर की माली हालत खराब हो गई. ऐसे में आमिर खान के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मों में आए. उनकी इच्छा थी कि आमिर खूब पढ़ाई करे और इंजीनियर या डॉक्टर बने. मगर आमिर खान को तो एक्टिंग में ही अपना नाम कमाना था. इस दौरान आमिर खान ने एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म में काम किया. वे साइलेंट फिल्म Paranoia में नजर आए. ये फिल्म उन्होंने अपने माता-पिता से छिप कर की थी. फिल्म में वे नीना गुप्ता और विक्टर बनर्जी के साथ काम करते नजर आए थे. इसी के बाद आमिर खान का मन एक्टिंग में लगने लगा.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











