
'आपके फंड से थोड़ा पैसा मिल जाता...,' L&T चेयरमैन के '90 घंटे काम' वाले बयान पर आई मीम्स की बाढ़
AajTak
एल एंड टी चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाली सलाह और घर में पत्नी का चेहरा निहारने वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारे मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.
एल एंड टी चेयरमैन (L&T Chairman) एस एन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाली सलाह पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लोग उनकी इस सलाह पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
एल एंड टी चेयरमैन के बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी उनकी आलोचना की है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस बारे में एक स्टेटस डाला है कि ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है. साथ ही इसे मानसिक स्वास्थ्य का मामला बताया है. दीपिका ने एक पोस्ट को टैग करते हुए उसके हवाले से ये बातें कहीं.
दीपिका पादुकोण ने भी किया ट्रोल दीपिका ने अपने स्टेटस के साथ fayedsouza का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि L&T के CMD एस.एन. सुब्रह्मण्यन ने एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान रविवार को कर्मचारियों से काम न करवा पाने के लिए खेद व्यक्त किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं.
'घर में पत्नी का चेहरा निहारने की भी कही थी बात' सुब्रह्मण्यन को Reddit पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया है कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? इसके बाद वो कहते दिखाई देते हैं- चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो.
सोशल मीडिया पर एल एंड टी चेयरमैन को लेकर बन रहे मीम्स इन सबके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक्स पर @UmdarTamker नाम के यूजर ने एल एंड टी चेयरमैन का एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा है एल एंड टी कर्मियों ने अपनी पत्नी का चेहरा देखना बंद कर दिया. इसके बाद देखें एस एन सुब्रह्मण्यन का एक्सप्रेशन.

Lyne ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच है. इसमें कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इस पर आपको मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, फिटनेस ट्रैकर और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं. सिंगल चार्ज में ये वॉच 12 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

विजय सेल्स पर साल की आखिरी सेल शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा उठाकर आप विभिन्न फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर Samsung Galaxy S25 5G बेहतरीन ऑफर पर मिल रहा है. इस पर आप कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस ऑफर को मिस नहीं करना चाहिए.

CP Plus ने AI इनेबल सिक्योरिटी सॉल्यूशन तैयार करने के लिए अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप का ऐलान कर दिया है. अब दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी और अगले साल के पहले क्वार्टर में लॉन्चिंग करेंगे. कंपनी का दावा है कि इससे सिक्योरिटी बेहतर और कुछ काम AI की मदद से कराए जा सकेंगे.










