
आपकी भी हैं ये 9 आदतें? तो कितना भी कमा लें... पर्स हमेशा रहेगा खाली!
AajTak
अक्सर लोग ज्यादा सैलरी कमाने के बावजूद मंथली खर्च को मैनेज नहीं कर पाते हैं और महीने के अंत तक उनका पर्स खाली हो जाता है. CA ने यहां 9 ऐसी गलतियों के बारे में बताया है, जिसकी वजह से आपकी वेल्थ खत्म हो जाती है.
बहुत से लोग अच्छी कमाई के बावजूद पैसों की समस्या से जूझते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि वे ज्यादा खर्च और समय पर निवेश शुरू नहीं करते. देरी से निवेश शुरू करने से रिटर्न भी कम हो जाता है. इसके अलावा, हाई रिटर्न पर लोन, सामाजिक दबाव में चीजें खरीदना और गलत निवेश विकल्प इस समस्या को और बढ़ा देते हैं.
एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक ने उन 9 वित्तीय गलतियों के बारे में बताया, जिससे ज्यादातर लोग अनजान हैं. CA ने इससे बचने के तरीके के बारे में भी समझाया है.
निवेश के साथ इश्योरेंस को मिक्स करना लाइफ या एंडोमेंट जैसे प्लान 'सुरक्षा + रिटर्न' सुनने में अच्छे लगते हैं. लेकिन ये दोनों ही अच्छे नहीं हैं. एक साधारण टर्म प्लान आपके फैमिली की सुरक्षा करता है. म्यूचुअल फंड आपकी संपत्ति को बढ़ाता है. ऐसे में टर्म इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड दोनों अलग-अलग निवेश करने पर ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.
किसी और के लोन पर सहभागी बनना अक्सर लोग किसी और के लोन पर दयालुता की भावना के साथ सह-हस्ताक्षर कर देते हैं. लेकिन अगर वे भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ सकता है. सीए ने बताया कि पैसों के मामले में उदारता कभी भी कानूनी हस्ताक्षर के साथ नहीं आनी चाहिए.
क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम बकाया पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम ड्यू का पेमेंट करना एक साइलेंट किलर है. यह धीरे-धीरे आपकी वेल्थ खत्म कर देता है. नितिन कौशिक ने समझाया कि अगर आपका ₹50,000 की बकाया राशि है तो 36 फीसदी ब्याज दर के आधार पर यह 2 लाख रुपये हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में क्रेडिट कार्ड का यूज एक टाइम बम हो सकता है. जब भी पेमेंट करें तो पूरा पेमेंट करना चाहिए.
जिसे समझते नहीं वहां निवेश करना कौशिक ने कहा कि अक्सर लोग उन चीजों में निवेश करते हैं, जिसे वे समझते ही नहीं हैं. क्रिप्टो, एनएफटी, या कोई ऐसी 'गारंटीड' योजना जिसपर आप दोस्त के भरोसे निवेश करते हैं. अगर आप इसमें यह नहीं समझ पा रहे हैं कि पैसा कैसे बनेगा तो आप निवेश नहीं कर रहे हैं, बल्कि अनुमान लगा रहे हैं.













