
आदमी है या हैंडपंप? बिना रुके मुंह से निकाला 4.5 लीटर पानी, VIDEO
AajTak
सुनने में अजीब है लेकिन एक शख्स ने सबसे अधिक समय तक लगातार मुंह से पानी निकालकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है. उसने इसके लिए पहले 4.5 लीटर पानी पिया था.
दुनिया में लोगों के अंदर एक से एक टैलेंट देखने को मिलता है.कई लोग अपने ऐसे ही किसी टैलेंट के चलते प्रसिद्ध भी हो जाते हैं या नाम कमा लेते हैं. हाल में चीन के एक शख्स अपने ऐसे ही अजीब हुनर के चलते चर्च में आ गया. सुनने में अजीब है लेकिन इस शख्स ने सबसे अधिक समय तक लगातार मुंह से पानी निकालकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है.
रिकॉर्ड के लिए, 35 वर्षीय मा हुआ ने सबसे पहले 4.5 लीटर पानी पिया. इसके बाद उन्होंने 5 मिनट और 51.88 सेकंड तक लगातार किसी टंकी की तरह इसे मुंह से निकाला. रिकॉर्ड के लिए शर्त थी कि पानी लगातार बिना रुके बाहर आना चाहिए और पानी मुंह से टपकाना नहीं चाहिए.
यह रिकॉर्ड पहले इथियोपिया के किरुबेल यिल्मा ने 2016 में बनाया था, जिन्होंने घाना के डिक्सन ओपोंग उर्फ "वाटरमैन" के रिकॉर्ड को तोड़ा था. वाटर स्पाउटिंग की इस प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में लिक्विड पीना और मांसपेशियों पर कंट्रोल करके इसे पूरी तरह उगला जाता है.
दुनिया में अलग- अलग क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाने वालों की कमी नहीं है. अन्य रिकॉर्ड तोड़ने वाली खबरों में, हाल में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक शख्स दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाता दिख रहा है. ये शख्स भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का रहने वाला है.
GWR ने वीडियो शेयर कर दुनिया को दिखाया है कि ये छोटी सी वॉशिंग मशीन आखिर कैसे काम करती है. पोस्ट के कैप्शन में GWR ने लिखा है, 'साई तिरुमलानीडी द्वारा बनाई गई सबसे छोटी वॉशिंग मशीन 37 mm x 41 mm x 43 mm (1.45 in x 1.61 in x 1.69 in).'

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










