
आतिशी vs प्रवेश वर्मा: पैसे बांटने का आरोप, BJP नेता ने दिया जवाब
AajTak
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्मा के सरकारी आवास पर करोड़ों रुपए कैश मौजूद है और वे पैसे बांट रहे हैं. आतिशी ने ईडी और सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे 25 सालों से गरीब महिलाओं की मदद कर रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर कोविड काल में शराब बांटने का आरोप भी लगाया. यह विवाद दिल्ली में चुनावी माहौल को और गरमा सकता है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












