
आज 3 और बंधकों को छोड़ेगा हमास, इजराइल भी 183 फिलिस्तीनियों को कर सकता है रिहा
AajTak
हमास कैदियों के मीडिया कार्यालय ने कहा कि इजरायल से बदले में 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करने की उम्मीद है, जिनमें 18 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, 54 लंबी सजा काट रहे हैं और 111 ऐसे हैं जिन्हें युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में हिरासत में लिया गया था.
हमास ने शुक्रवार को तीन और इजरायली बंधकों के नामों की घोषणा की, जिन्हें शनिवार को फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किया जाएगा. हमास ने कहा कि ओहद बेन अमी और एली शराबी, जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को सीमा पार हमास के नेतृत्व वाले हमले के दौरान किबुत्ज़ बेरी से बंधक बनाया गया था और ओर लेवी, जिसे उस दिन नोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था, को शनिवार को सौंप दिया जाएगा.
हमास कैदियों के मीडिया कार्यालय ने कहा कि इजरायल से बदले में 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करने की उम्मीद है, जिनमें 18 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, 54 लंबी सजा काट रहे हैं और 111 ऐसे हैं जिन्हें युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में हिरासत में लिया गया था.
इससे पहले, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने इजरायल पर उनके युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और शाम 4 बजे (1400 GMT) की समय सीमा बीत जाने तक तीन इजरायलियों के नामों की घोषणा नहीं की. यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि इस देरी से शनिवार को निर्धारित आदान-प्रदान प्रभावित होगा या नहीं.
हमास ने इजरायल पर 19 जनवरी को प्रभावी हुए युद्धविराम समझौते के तहत सहमत खाद्य और अन्य मानवीय आपूर्ति ले जाने वाले सैकड़ों ट्रकों के प्रवेश में देरी करने और बमबारी से नष्ट हुए घरों में लौटने वाले लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए आवश्यक टेंट और मोबाइल घरों के एक अंश को छोड़कर बाकी सभी को रोके रखने का आरोप लगाया. हमास ने एक बयान में कहा, "यह राहत और आश्रय प्राथमिकताओं में स्पष्ट हेरफेर को दर्शाता है."
COGAT, जो गाजा में सहायता वितरण की देखरेख करने वाली इजरायली सैन्य एजेंसी है, ने आरोप से इनकार किया और चेतावनी दी कि इजरायल हमास द्वारा उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा. यह विवाद युद्ध विराम के बारे में अनिश्चितता को और बढ़ाता है जो इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आश्चर्यजनक घोषणा के बाद पहले से ही बढ़ गया था कि उन्हें उम्मीद है कि गाजा पर संयुक्त राज्य अमेरिका का कब्जा हो जाएगा.
ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह गाजा की आबादी को मिस्र या जॉर्डन जैसे किसी तीसरे देश में ले जाना चाहते हैं और छोटे तटीय क्षेत्र को अमेरिकी नियंत्रण में रखना चाहते हैं ताकि इसे "मध्य पूर्व के रिवेरा" के रूप में विकसित किया जा सके. बयान में पिछले महीने मिस्र और कतर के मध्यस्थों के साथ हुए समझौते की नाजुकता को रेखांकित किया गया और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित किया गया.

बांग्लादेश के प्रमुख आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद ढाका में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट शहर में भारतीय समुदाय से मिले और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के बीच गहरा रिश्ता है जो 70 वर्षों से मजबूत है. मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश मैत्री पर्व मना रहे हैं जो उनके स्थायी सम्बंधों का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान के बीच मित्रता को पक्के दोस्ती के रूप में बताया और कहा कि ये रिश्ते दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं.

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में भीख मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 56,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया है, जबकि पाकिस्तान ने 66,154 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर विदेश जाने से रोका है.

'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भिड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना
14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.









