
आज 3 और बंधकों को छोड़ेगा हमास, इजराइल भी 183 फिलिस्तीनियों को कर सकता है रिहा
AajTak
हमास कैदियों के मीडिया कार्यालय ने कहा कि इजरायल से बदले में 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करने की उम्मीद है, जिनमें 18 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, 54 लंबी सजा काट रहे हैं और 111 ऐसे हैं जिन्हें युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में हिरासत में लिया गया था.
हमास ने शुक्रवार को तीन और इजरायली बंधकों के नामों की घोषणा की, जिन्हें शनिवार को फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किया जाएगा. हमास ने कहा कि ओहद बेन अमी और एली शराबी, जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को सीमा पार हमास के नेतृत्व वाले हमले के दौरान किबुत्ज़ बेरी से बंधक बनाया गया था और ओर लेवी, जिसे उस दिन नोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था, को शनिवार को सौंप दिया जाएगा.
हमास कैदियों के मीडिया कार्यालय ने कहा कि इजरायल से बदले में 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करने की उम्मीद है, जिनमें 18 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, 54 लंबी सजा काट रहे हैं और 111 ऐसे हैं जिन्हें युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में हिरासत में लिया गया था.
इससे पहले, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने इजरायल पर उनके युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और शाम 4 बजे (1400 GMT) की समय सीमा बीत जाने तक तीन इजरायलियों के नामों की घोषणा नहीं की. यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि इस देरी से शनिवार को निर्धारित आदान-प्रदान प्रभावित होगा या नहीं.
हमास ने इजरायल पर 19 जनवरी को प्रभावी हुए युद्धविराम समझौते के तहत सहमत खाद्य और अन्य मानवीय आपूर्ति ले जाने वाले सैकड़ों ट्रकों के प्रवेश में देरी करने और बमबारी से नष्ट हुए घरों में लौटने वाले लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए आवश्यक टेंट और मोबाइल घरों के एक अंश को छोड़कर बाकी सभी को रोके रखने का आरोप लगाया. हमास ने एक बयान में कहा, "यह राहत और आश्रय प्राथमिकताओं में स्पष्ट हेरफेर को दर्शाता है."
COGAT, जो गाजा में सहायता वितरण की देखरेख करने वाली इजरायली सैन्य एजेंसी है, ने आरोप से इनकार किया और चेतावनी दी कि इजरायल हमास द्वारा उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा. यह विवाद युद्ध विराम के बारे में अनिश्चितता को और बढ़ाता है जो इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आश्चर्यजनक घोषणा के बाद पहले से ही बढ़ गया था कि उन्हें उम्मीद है कि गाजा पर संयुक्त राज्य अमेरिका का कब्जा हो जाएगा.
ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह गाजा की आबादी को मिस्र या जॉर्डन जैसे किसी तीसरे देश में ले जाना चाहते हैं और छोटे तटीय क्षेत्र को अमेरिकी नियंत्रण में रखना चाहते हैं ताकि इसे "मध्य पूर्व के रिवेरा" के रूप में विकसित किया जा सके. बयान में पिछले महीने मिस्र और कतर के मध्यस्थों के साथ हुए समझौते की नाजुकता को रेखांकित किया गया और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित किया गया.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.








