
आज 10 जून 2024 का मेष राशिफल (Aries Horoscope): मेष वाले परंपरागत कार्यों में प्रभावी रहेंगे, ऐसा बीतेगा दिन
AajTak
निजी विषयों में धैर्य से आगे बढ़ेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. समर्पण सहयोग रखेंगे. महत्वपूर्ण बात साझा करेंगे. संबंधों में सुधार आएगा. प्रियजन की खुशी ब़ढ़ाएंगे.
मेष- पारिवारिक गतिविधियों को संवारेंगे. प्रबंधन के कार्यां में रुचि रखेंगे. स्वजनों को समय देंगे. सुख सौख्य बना रहेगा. सुविधाओं पर जोर रखेंगे. निजता को बढ़ावा देंगे. मित्रों का साथ विश्वास बढ़ेगा. पारिवारिक विषयों में सक्रियता दिखाएंगे.योजनाओं को गति मिलेगी. व्यक्तिगत विषयों रुचि रहेगी. करीबियों की सुनेंगे. रिश्तों में उूर्जा रहेगी. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. सहजता से आगे बढ़ते रहें. बहस से बचें. शिक्षा संस्कार बेहतर बनाए रखेंगे. शासकीय कार्यां पर फोकस रहेगा.
धन लाभ - कामकाज में आय बढ़त पर रहेगी. निजी सफलता उत्साहित रखेगीं. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. संकल्प पूरा करेंगे. अधिकारियों व जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएंगे. करियर कारोबार में सहजता से आगे बढ़ेंगे. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. पूर्वाग्रह में न आएं. आशंका मुक्त रहें. अपने काम से काम रखें. व्यक्तिगत पक्ष मजबूत रेगा. जवाबदेही रखेंगे. उम्मीद पर खरे उतरेंगे. सूझबूझ व सामंजस्यता रखेंगे. प्रभावशाली बने रहेंगे.
प्रेम मैत्री- निजी विषयों में धैर्य से आगे बढ़ेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. समर्पण सहयोग रखेंगे. महत्वपूर्ण बात साझा करेंगे. संबंधों में सुधार आएगा. प्रियजन की खुशी ब़ढ़ाएंगे. सक्रियता व विनम्रता बनाए रखेंगे. भावुकता पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. मेल मुलाकातें बढ़ेंगी.
स्वास्थ्य मनोबल- सहज रहें. नियमित स्वास्थ्य जांच बनाए रखें. रक्तचाप आदि पर ध्यान दें. वाणी व्यवहार अच्छा रहेगा. मनोबल उूंचा रखेंगे. सकारात्मकता बढ़ाएं. शुभ अंक : 1 6 और 9
शुभ रंग : चेरी रेड
आज का उपाय : शिव परिवार की पूजा और दर्शन करें. ओम् नमः शिवाय और ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. अतिउत्साह से बचें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











