
आज भी जिंदा हैं इरफान, घर में आने वाला कोई नहीं मानता कि वो नहीं रहे: पत्नी सुतपा सिकदर
AajTak
सुतपा सिकदर ने कहा, ''वो किसी खुशबू की तरह हैं. वो मेरे घर में वो उड़ते रहते हैं. मेरे घर में वो आज भी जिन्दा हैं, और मेरे घर में जो भी आता है उसे यह महसूस नहीं होता कि वो अब नहीं रहे.''
अपने जीवनसाथी और दोस्त को खो देना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. आप उनके जाने के बाद उनकी यादों को संजो कर रखना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इरफान खान की पत्नी सुतपा सिकदर कर रही हैं. इरफान के निधन को एक साल बीत चुका है और सुतपा ने उनके जाने के बारे में बात की है. अपने नए इंटरव्यू में सुतपा ने बताया कि कैसे वह इरफान की यादों और खुशबू को संभाल रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए दुखी है, जो अपने बाबा के जाने के बाद से शोक में हैं. ''मेरे घर में आज भी उनकी खुशबू बनकर हैं मौजूद''More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












