
आज दुल्हन बनेंगी Shahid Kapoor की बहन Sanah Kapur, मेहंदी सेरेमनी की फोटो वायरल
AajTak
पंकज कपूर की बेटी सना शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सना कपूर 2 मार्च को प्राइवेट सेरेमनी में शादी करेंगी. उनकी ये शादी महाबलेश्वर में होगी. सना कपूर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं. शाहिद और सना के बीच अच्छा बॉन्ड है.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की सौतेली बहन सना कपूर आज यानी 2 मार्च को दुल्हन बनने वाली हैं. सना कपूर की वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. सना की मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं. सना के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रच चुकी है.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












