
आखिर क्यों बंद पड़ गए थे Facebook और Instagram? कंपनी ने दिया ये जवाब
AajTak
Why Facebook and Instagram Was Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेस मंगलवार रात ठप पड़ गईं थी. लगभग एक घंटे तक सर्विसेस बंद रहने के बाद वापस शुरू हो सकी. इस दौरान लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद-ब-खुद लॉगआउट हो रहे थे. वहीं इंस्टाग्राम पर न्यूज फीड अपडेट नहीं हो पा रही थी. अब इस दिक्कत की वजह सामने आई है. आइए जानते हैं डिटेल्स.
मंगलवार देर शाम Meta की दो प्रमुख सर्विसेस काम नहीं कर रही थी. हम बात कर रहे हैं Facebook और Instagram की, जो कल रात अचानक से ठप पड़ गए. फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रभावित थी. यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर इनकी सर्विसेस के बंद होने की शिकायत कर रहे थे.
करोड़ों यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. वहीं इंस्टाग्राम पर फीड अपडेट नहीं हो रही थी, ना ही यूजर्स रील्स को प्ले कर पा रहे थे. लगभग एक घंटे तक ये स्थिति बनी रही. हालांकि, देर रात कंपनी ने अपनी सर्विसेस को रिस्टोर कर लिया था.
लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर किस वजह से Facebook और Instagram की सर्विसेस घंटों तक ठप रही. कई लोग परेशान हो रहे थे कि क्या उनका अकाउंट हैक हो गया है. मगर असल कहानी अलग है. मेटा की सर्विसेस बंद होने की वजह टेक्निकल दिक्कत थी. हालांकि, कंपनी ने इस दिक्कत के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Facebook और Instagram हुए बंद, तो X पर उठा सवाल, 'क्या शादी का हैंगओवर है?'
Down Detector पर हजारों लोगों ने वेबसाइट्स के डाउन होने की शिकायत की थी. मेटा के स्पोकपर्सन Andy Stone ने कहा कि मंगलवार को इस दिक्कत को दूर कर लिया गया है. उन्होंने लोगों सर्विसेस डाउन होने की वजह से माफी भी मांगी है.
स्टोन ने लिखा, 'आज सुबह (अमेरिकी समयानुसार) एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से लोगों को हमारी कुछ सर्विसेस को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी. हमने इस दिक्कत को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी रिस्टोर किया है. हम लोगों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी मांगते हैं.'

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









